28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति व प्रेम की तलाश में है दुनिया

लोहरदगा : उसरुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग एवं मातृ-पितृ दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि सिस्टर डॉ हेलेन एवं विशिष्ट अतिथि श्री बोदरा उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्जवलित कर किया गया. कार्यक्रम में छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया. साथ ही यीशु जन्म से संबंधित […]

लोहरदगा : उसरुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग एवं मातृ-पितृ दिवस धूमधाम से मनाया गया. मुख्य अतिथि सिस्टर डॉ हेलेन एवं विशिष्ट अतिथि श्री बोदरा उपस्थित थे. कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्जवलित कर किया गया. कार्यक्रम में छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया. साथ ही यीशु जन्म से संबंधित नाटिका प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों का मन मोह लिया.
मौके पर आकर्षक चरनी का निर्माण किया गया था. कार्यक्रम में पाकिस्तान के पेशावर में स्कूली बच्चों की निर्मम हत्या पर मोमबत्ती जला कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी एवं दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सिस्टर हेलेन ने कहा कि आज पूरी दुनिया शांति व प्रेम के अभाव में भटक रही है. उन्होंने अभिभावकों का सम्मान करते हुए कहा कि आज का दिन आपका दिन है. उन्होंने पाकिस्तान में हुए हादसे को लेकर सांत्वना देते हुए कहा कि बच्चों की आत्मा को भगवान शांति प्रदान करें एवं उनके अभिभावकों को हिम्मत प्रदान करें. उन्होंने कहा कि लोग भगवान को जानें और उनके प्रति श्रद्धा रखें.
उनका कहना था कि हमारी पहली प्राथमिकता है कि शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलें. इस विद्यालय के शिक्षक, छात्राओं को इस प्रकार शिक्षित करते हैं कि वे बड़े होकर समझदार नागरिक बनें. शिक्षक का उद्देश्य बच्चों का सर्वागीण विकास है. मौके पर शिक्षक अजय, अमन, मिस हेमलता, मिस अनिता, मिस पुष्पा, मिस तिग्गा, मिस सरोज, मिस लकड़ा, मिस आरती, मिस नूतन, मिस राधा, मिस ललिता, सिस्टर पुष्पा, सिस्टर विक्टोरिया, सिस्टर सरिता, सिस्टर राजबाला, उपाध्याय, अमित सहित अभिभावक एवं विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें