Advertisement
दो माह पहले भटकी जवनी घर लौटी
भंडरा/लोहरदगा : उदरंगी गांव निवासी सुकरु उरांव का 20 वर्षीय बेटी जवनी उरांव चान्हो थाना क्षेत्र के कमाती टीकरा टोली में मिली. जवनी दो महीना पहले मानसिक संतुलन गड़बड़ाने से घर से निकल गयी थी. कमाती टिकराटोली निवासी सबीना खातून पति सकूर अंसारी को जवनी लाचार अवस्था में टिकराटोली में मिली थी. इंसानियत का परिचय […]
भंडरा/लोहरदगा : उदरंगी गांव निवासी सुकरु उरांव का 20 वर्षीय बेटी जवनी उरांव चान्हो थाना क्षेत्र के कमाती टीकरा टोली में मिली. जवनी दो महीना पहले मानसिक संतुलन गड़बड़ाने से घर से निकल गयी थी. कमाती टिकराटोली निवासी सबीना खातून पति सकूर अंसारी को जवनी लाचार अवस्था में टिकराटोली में मिली थी.
इंसानियत का परिचय देते हुए सबीना एवं सकुर जवनी को अपने घर में आश्रय दिये. जवनी की स्थिति में सुधार होने पर जवनी अपना गांव का नाम उदरंगी बताया. सबीना एवं सकुर दंपति ने उदरंगी गांव का पता लगा कर उसके घरवालों को इसका पता बताया. उदरंगी गांव निवासी तिवारी उरांव सहित अन्य लोग टीकराटोली जाकर जवनी को वापस उदरंगी गांव लाये. जवनी को अपने घर में सुरक्षित रख कर उसके घरवालों को सूचना देने के लिए सबीना एवं सकुर की प्रशंसा उदरंगी गांव के निवासी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement