28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तय समय पर रेल परिचालन में संशय

कुडू (लोहरदगा) : दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल में लोहरदगा से टोरी तक रेलवे का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है. रेलवे अधिकारियों ने 2014 तक काम पूर्ण करते हुए पटरी बिछाने का काम प्रारंभ करने एवं 2015 में परिचालन प्रारंभ होने की बात कही थी. कार्य पूर्ण होने एवं पटरी बिछाने में काफी […]

कुडू (लोहरदगा) : दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल में लोहरदगा से टोरी तक रेलवे का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है. रेलवे अधिकारियों ने 2014 तक काम पूर्ण करते हुए पटरी बिछाने का काम प्रारंभ करने एवं 2015 में परिचालन प्रारंभ होने की बात कही थी.
कार्य पूर्ण होने एवं पटरी बिछाने में काफी काम बाकी है. पुलिया में गाइडर लगाने का काम चल रहा है. कई स्थानों पर गाइडर लगाने का काम पूर्ण हो चुका है. अधिकारी प्रयास कर रहे हैं कि 2015 में कार्य पूर्ण कर इसे विभाग को सुपुर्द कर दिया जाये.
क्या है स्थिति, कितना हुआ है काम
लोहरदगा से टोरी तक की दूरी लगभग 23 किमी है. इसमें लोहरदगा से लगभग आठ किमी दूर कमले तक तीन वर्ष पूर्व 12 नवंबर 2011 को रेलवे का परिचालन प्रारंभ हो चुका है. शेष लगभग 15 किमी में काम चल रहा है. इसमें एक दर्जन से ज्यादा छोटे-बड़े पुलिया हैं. इनमें 27 नंबर से 33 नंबर से 42 नंबर तक चंदवा प्रखंड में आता है.
कुडू प्रखंड में 27 नंबर पुलिया से लेकर 33 नंबर तक बने पुलिया में गाइडर लगाने का काम चल रहा है. 28 नंबर में काम पूर्ण हो चुका है. 29, 30,31,32 नंबर में गाइडर लगा दिया गया है. ढलाई होनेवाला है. 27 नंबर में गाइडर एवं 33 नंबर में गाइडर लगाने का काम चल रहा है. 33 नंबर पुलिया इस रेल खंड की सबसे बड़ी पुलिया है. 11 स्पेन में गाइडर लगाना है. शनिवार को पूजा-अर्चना के बाद एक स्पेन में गाइडर लगाया गया है. गाइडर लगाने के बाद सेंटरिंग लगाने के बाद ढलाई के बाद पटरी लगाया जायेगा. 15 किमी में पटरी लगाने में लगभग एक वर्ष का समय लगने की बात सामने आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें