Advertisement
ट्रेन के जाते ही सूना हो जाता है कार्यालय
लोहरदगा : जिले में पदस्थापित अधिकतर विभागों के अधिकारी , कर्मचारी जिला मुख्यालय में नहीं रहते हैं. ये अधिकारी रांची, लोहरदगा यात्राी ट्रेन से प्रतिदिन आना जाना करते हैं. ट्रेन रांची से लोहरदगा साढ़े 11 बजे पहुंचती है. अधिकारियों का कार्यालय पहुंचने का समय 12 बजे होता है और फिर शाम चार बजे वाले ट्रेन […]
लोहरदगा : जिले में पदस्थापित अधिकतर विभागों के अधिकारी , कर्मचारी जिला मुख्यालय में नहीं रहते हैं. ये अधिकारी रांची, लोहरदगा यात्राी ट्रेन से प्रतिदिन आना जाना करते हैं. ट्रेन रांची से लोहरदगा साढ़े 11 बजे पहुंचती है. अधिकारियों का कार्यालय पहुंचने का समय 12 बजे होता है और फिर शाम चार बजे वाले ट्रेन से लौटने के लिए उन्हें साढ़े तीन बजे ही ऑफिस से निकलना पड़ता है.
सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इतनी देर में अधिकारी कर्मचारी क्या काम करते होंगे. अधिकारियों के इंतजार में ग्रामीण घंटों खड़े रहते हैं, लेकिन उनका काम नहीं हो पाता है. ऐसे ही अधिकारियों के कारण जिले में विकास बाधित हो रहा है. कई बार इन लोगों को जिला मुख्यालय रहने का निर्देश भी दिया गया, लेकिन इनके रवैये में कोई सुधार नहीं आया. जब जिले के आला अधिकारियों द्वारा इनके ऊपर कड़ाई की जाती है, तब ये लोग अपने सरकारी वाहन से रांची आना जाना शुरू कर देते हैं, जबकि लोहरदगा में अधिकारियों के लिए आवास बेहतर सुविधा उपलब्ध है, लेकिन अधिकारी शायद यहां रहना अपने शान के खिलाफ समझते हैं.
जिला स्तरीय अधिकारियों के इस रवैये के कारण प्रखंडों में पदस्थापित अधिकारी , कर्मचारी भी प्रखंड मुख्यालयों में नहीं रहते हैं. जिले का विकास बाधित होने के पीछे एक बड़ा कारण यहां अधिकारियों का जिला एवं प्रखंड मुख्यालय में नहीं रहना भी है. इंजीनियरिंग विभाग के अधिकांश पदाधिकारी रांची में ही रहते हैं. जिला मुख्यालय के पदाधिकारी एवं कर्मी 12 बजे अपने कार्यालयों में बैठते हैं, लेकिन पेशरार, किस्को, सेन्हा, कुडू में पदस्थापित पदाधिकारियों,कर्मियों का कार्यालय अवधि इससे भी अधिक है. प्रखंड मुख्यालय छोड़ने में भी आगे ही रहते हैं. इन लोगों को 15-20 किमी दूरी तय कर ट्रेन पकड़ना होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement