27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू-कोयला बेच देनेवालों को पहचानें : आजसू

लोहरदगा : भाजपा आजसू गंठबंधन के उम्मीदवार कमल किशोर भगत ने जिले के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. उन्होंने कैरो, नरौली, उत्तका, सढ़ाबे, गुड़ी, हनहट, खरता, गजनी, चाल्हो, महुवरी आदि गांवों का दौरा कर केला छाप में वोट देने की अपील की. इस क्रम में विभिन्न स्थानों पर बैठक की. श्री भगत ने कहा कि […]

लोहरदगा : भाजपा आजसू गंठबंधन के उम्मीदवार कमल किशोर भगत ने जिले के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. उन्होंने कैरो, नरौली, उत्तका, सढ़ाबे, गुड़ी, हनहट, खरता, गजनी, चाल्हो, महुवरी आदि गांवों का दौरा कर केला छाप में वोट देने की अपील की. इस क्रम में विभिन्न स्थानों पर बैठक की.

श्री भगत ने कहा कि क्षेत्र के विकास के प्रति वे कृतसंकल्प हैं. उन्हें एक मौका और मिलना चाहिए. चुनाव जीतने के बाद वे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि पांच वर्ष के कार्यकाल में महिलाओं को संगठित कर सशक्त बनाया गया. क्षेत्र के विकास के लिए अनेक छोटे-बड़ी योजनाओं को स्वीकृति दिलायी गयी.

श्री भगत ने कहा कि कांग्रेस झामुमो गंठबंधन की सरकार ने उनकी योजनाओं पर अड़चन लगाया गया, जिसके कारण गांवों के विकास में परेशानी हुई. अब फिर से ये लोग जनता को ठगने में लग गये हैं. विधायक कमल किशोर भगत ने कहा कि इन लोगों ने झारख्ंाड का बालू तक बेच दिया.

अब आपकी जमीन भी बेच देंगे. इनसे सावधान रहने की जरूरत है. अभी इन्हीं के समर्थन से सरकार चल रही है और चुनाव में एक दूसरे का विरोध कर रहे हैं. ये कैसी इनकी नैतिकता है. उन्होंने अपील किया कि एक मौका दे ताकि क्षेत्र का विकास हो एवं मेरे अधूरे कार्यों को पूरा किया जा सके. मौके पर बड़ी संख्या मंे लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें