फोटो- एलडीजीए – 7 अधूरा पड़ा पुल.लोहरदगा. जिले से भंडरा एवं कैरो प्रखंड को जोड़नेवाली कैरो बनसरी पथ में बंडा के समीप पुल का निर्माण सात वर्ष में भी पूरा नहीं हो सका. इस पथ में पुल का निर्माण वित्तीय वर्ष 2007-2008 में शुरू किया गया. इस कार्य का संवेदक रेहला पलामू निवासी बीके ट्रेडर्स को बनाया गया था. कार्य को 14.6.2008 को ही पूर्ण करना था, लेकिन संवेदक ने कार्य पूरा नहीं किया. पूल निर्माण कार्य 1 करोड़ 24 लाख 74 हजार रुपये की लागत से कराया जा रहा था. निर्माण कार्य के विरूद्ध संवेदक ने 51 लाख 49 हजार 6 सौ रुपये की निकासी भी कर ली. इसके बाद संवेदक ने कार्य को अर्द्धनिर्मित छोड़ दिया. कार्य पूर्ण करने का निर्देश विभाग ने संवेदक को दिये. इसके बाद संवेदक ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर दिया जिसके बाद निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है. विभाग द्वारा एकरारनामा रद्द कर जमानत की राशि जब्त कर ली. विभागीय सूत्र बताते हैं कि शेष निर्माण कार्य डीपीआर तैयार किया गया है, किंतु मामला न्यायालय में होने के कारण कार्य स्थगित है. ग्रामीणों को हो रही परेशानीपुल निर्माण के अभाव में कैरो प्रखंड क्षेत्र सहित कुडू एवं भंडरा प्रखंड के कई गांवों के ग्रामीण परेशान हैं. चूंकि इस क्षेत्र का मुख्य रास्ता यही है. जिससे होकर ग्रामीण अन्य प्रखंडों एवं जिला आना-जाना करते हैं. किसानों को हो रहा नुकसानकैरो प्रखंड के गठन के बाद अधिकारी एवं कर्मचारी का आवास नहीं बनने के कारण सभी जिला मुख्यालय एवं अन्य स्थानों से आना-जाना करते हैं. इन्हें कुडू के रास्ते अनावश्यक रूप से 32 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. जबकि पुल के निर्माण हो जाने से इन्हीं मात्र 18 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी. पुल के निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को भी अपना उपज बाजारों तक पहुंचाने में सुविधा होगी. पुल के अभाव में ग्रामीण अपने उपज बाजारों तक नहीं पहुंचा पाते और उन्हें उचित मूल्य नहीं मिल पाता है.
BREAKING NEWS
:::: सात वर्ष में भी पूरा नहीं हो सका पुल का निर्माण
फोटो- एलडीजीए – 7 अधूरा पड़ा पुल.लोहरदगा. जिले से भंडरा एवं कैरो प्रखंड को जोड़नेवाली कैरो बनसरी पथ में बंडा के समीप पुल का निर्माण सात वर्ष में भी पूरा नहीं हो सका. इस पथ में पुल का निर्माण वित्तीय वर्ष 2007-2008 में शुरू किया गया. इस कार्य का संवेदक रेहला पलामू निवासी बीके ट्रेडर्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement