जांच कर उचित कार्रवाई नहीं की गयी, तो करेंगे आंदोलन : ग्रामीणमामला: योजना में अनियमितता एलडीजीए- 7 प्रदर्शन करते ग्रामीण.प्रतिनिधि लोहरदगा सेन्हा प्रखंड के तोड़ार पंचायत के पंचायती राज प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने सेन्हा के उपप्रमुख रामलखन प्रसाद के नेतृत्व में जिला परिषद के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि तोड़ार पंचायत के अंतर्गत मुख्य पथ से छठ घाट तक पीसीसी पथ निर्माण की निविदा जिला परिषद विभाग द्वारा निकाली गयी थी, वह काम छठ घाट में न होकर संवेदक द्वारा गिरजा घर से डोंगा डहर रास्ता में किया जा रहा है. जो ग्रामसभा से पारित नहीं है. तथा यह रास्ता कहीं से भी किसी भी प्रकार से छठ घाट तक नहीं पहुंचता है. वर्तमान में जो काम किया जा रहा है, वह प्रकाशित निविदा के विज्ञापन के खिलाफ है. इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह के नाम से पीसीसी पथ निर्माण कार्य का संपादन हेतु ग्रामसभा व विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान की गयी है, उस कार्य को उसी स्थल पर कराया जाये. उन्होंने कहा कि तत्काल विभाग द्वारा इसकी विस्तृत जांच करा कर उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो ग्राम पंचायत तोड़ार के सभी ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी सारी जवाबदेही जिला परिषद की होगी. मौके पर उपप्रमुख रामलखन प्रसाद, मनोज साहू, सुरेश साहू, मुखिया उषा रानी देवी, फूलदेव उरांव, पवन साहू, नारायण लोहार, गौतम साहू, खिलधर बैठा, रघु महतो, घासी बैठा, पंचू साहू,, दशरथ सिंह, बहुरा साहू, लगनू महली, महेंद्र प्रसाद, नेमचंद कुजूर, कजरू पहान, सुकेश महतो, सत्यनारायण उरांव, जगेश्वर साहू, मुकेश कुमार सिंह, मन्ना प्रसाद, बलराम कुमार साहू, विनोद सिंह, राजेश सिंह, प्रकाश कुमार, प्रेम महली, मोहन महतो, सीताराम कुमार, विनय महली, अजय साहू, अशोक साहू, नकुल साहू, शशि साहू, योगेंद्र उरांव, मनिरत्न भगत, मोहन महतो, सुरेश उरांव, मनोज साहू, रामलखन प्रसाद, विजय महली, सत्येंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
एल-लीड-3… ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
जांच कर उचित कार्रवाई नहीं की गयी, तो करेंगे आंदोलन : ग्रामीणमामला: योजना में अनियमितता एलडीजीए- 7 प्रदर्शन करते ग्रामीण.प्रतिनिधि लोहरदगा सेन्हा प्रखंड के तोड़ार पंचायत के पंचायती राज प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने सेन्हा के उपप्रमुख रामलखन प्रसाद के नेतृत्व में जिला परिषद के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि तोड़ार पंचायत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement