थाना क्षेत्र के जामड़ी गांव के समीप गुरुवार देर शाम आठ बजे किस्को थाना क्षेत्र के तिसिया बाजार से कुडू के रास्ते पैदल उडूमुडू जा रहे मजदूर भंडरा थाना क्षेत्र के उदरंगी निवासी एजाज अंसारी (24) की टांगी से काट कर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पाकर लोहरदगा एसपी मृत्युंजय कुमार, एसडीपीओ सादिक अनवर रिजवी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की. प्रारंभिक जांच के बाद एसपी श्री कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध है. मवेशी व्यवसायी ताज अंसारी शुक्रवार को कुड़ थाना पहुंचा. पुलिस मामले में उससे पूछताछ कर रही है.
Advertisement
मवेशी ले जा रहे मजदूर की हत्या
थाना क्षेत्र के जामड़ी गांव के समीप गुरुवार देर शाम आठ बजे किस्को थाना क्षेत्र के तिसिया बाजार से कुडू के रास्ते पैदल उडूमुडू जा रहे मजदूर भंडरा थाना क्षेत्र के उदरंगी निवासी एजाज अंसारी (24) की टांगी से काट कर हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना पाकर लोहरदगा एसपी मृत्युंजय कुमार, एसडीपीओ सादिक […]
किस्को से 20 मवेशी लेकर चले थे दो लोग: तिसिया बाजार में मवेशी व्यवसायी भंडरा थाना क्षेत्र के उदरंगी निवासी ताज अंसारी ने लगभग 20 मवेशी खरीद कर दो मजदूरों किस्को थाना क्षेत्र के हृदय टोली निवासी जहीर अंसारी व उदरंगी निवासी एजाज अंसारी के माध्यम से सभी मवेशी को पैदल कुडू थाना क्षेत्र के उडूमुडू पहुंचने का निर्देश दिया. बदले में दोनों को आठ-आठ सौ रुपये दिये गये. तिसिया से दोपहर एक बजे दोनों मजदूर मवेशी लेकर रात आठ बजे जैसे ही जामड़ी गांव से आगे बढ़े घात लगा कर बैठे दो अपराधियों ने जहीर को टांगी के बेंत से मारे, पर जहीर भागने में सफल रहा. वहीं पीछे से पहुंचे एजाज पर अपराधियों ने टांगी से माथे पर प्रहार कर एजाज की बेरहमी से हत्या कर भाग गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement