लोहरदगा : विधानसभा निर्वाचन-2019 के दौरान जिले में आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा ने निर्वाचन के लिए प्रतिनियुक्त फ्लाइंग स्क्वायड टीम व स्टैटिक सर्विलांस टीम के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने दोनों टीमों को निर्देश दिया कि कोई भी पोस्टर, बैनर लगा हुआ पायें तो तय सीमा के भीतर उसे नहीं हटाने पर कानूनी कार्रवाई करें.
जुलूस, रैली या आम सभा जैसे कार्यक्रमों पर भी नजर रखें. बैठक में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर, डीजे, साउंड सिस्टम आदि का उपयोग कोई भी व्यक्ति द्वारा अगर किया जाता है तो उस पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाये. सी विजिल एप से आनेवाली आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों का तुरंत निबटारा करें.
एफएसटी व एसएसटी की टीमें पूरी विनम्रता के साथ आमजनों के साथ व्यवहार करें. जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर पर किसी भी तरह प्रतिवेदन प्राप्त किया जा सकता है. वाहनों अथवा अन्य किसी भी जांच की वीडियोग्राफी जरूर करायें. बैठक में एसडीओ के अलावे अन्य लोग मौजूद थे.