कुड़ू : लोहरदगा. कुडू थाना क्षेत्र के हेंजला गांव से एक सप्ताह पहले लापता अधेड़ का शव सोमवार को थाना क्षेत्र के कोकर गांव के समीप कुआं से बरामद किया गया है. पानी में रहने के कारण शव क्षत -विक्षत हो गया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल के बाद रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के हेंजला गांव निवासी प्रभात उरांव पिछले रविवार को घर से बगैर कुछ बताये कहीं चला गया था.
काफी खोजबीन की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चला. मृतक की पत्नी आशा उरांव ने बताया कि बगैर कुछ कहे घर से निकल गया था. सोमवार को कोकर गांव के समीप स्थित कुआं के उपर शव नजर आया. इसकी सूचना कुड़ू थाना को दी गयी.