लोहरदगा :मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में बुधवार को शासी निकाय की बैठक हुई. अध्यक्षता इकाई के अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत ने की. बैठक में विधायक ने बैठक के निर्णयों की संपुष्टि करते हुए विद्यालय की सभी व्यवस्थाओं व शैक्षणिक गुणवत्ता समेत प्रगति की जानकारी ली.
Advertisement
बच्चों को भारतीय महापुरुषों के बारे में दें जानकारी: विधायक
लोहरदगा :मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर महाविद्यालय में बुधवार को शासी निकाय की बैठक हुई. अध्यक्षता इकाई के अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत ने की. बैठक में विधायक ने बैठक के निर्णयों की संपुष्टि करते हुए विद्यालय की सभी व्यवस्थाओं व शैक्षणिक गुणवत्ता समेत प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के […]
उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में उपयोग में आनेवाली व्यावहारिक बातों की भी जानकारी दी जाये, जिसमें बैंकिंग से संबंधित जानकारियां भी हो.
इसके अलावा विभिन्न अवसरों पर विभिन्न कार्यालयों में आवेदन के तरीके भी दिखाये जायें. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को भारतीयता व उसके मान बिंदुओं के साथ-साथ सभी महापुरुषों के विषय में भी नियमित जानकारी दी जानी चाहिए. बैठक में महाविद्यालय को प्राप्त अनुदान की राशि सभी प्रशिक्षित शिक्षकों के साथ कर्मियों को नियमानुसार वितरित करने का निर्णय लिया गया. निकाय के सचिव सच्चिदानंद लाल ने कहा कि जैक की स्थायी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करते हुए उसे आदर्श बनाना है.
जैक प्रतिनिधि डॉ शशि कुमार गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर व तकनीकी जानकारी भी दी जाये. प्राचार्य उत्तम मुखर्जी ने वर्तमान समय में महाविद्यालय में शिक्षा व संसाधनों के विकास को लेकर किये जा रहे कार्यों की जानकारी निकाय के पदाधिकारियों व सदस्यों को दी. मौके पर उपस्थित निकाय के सदस्यों में कृष्णा प्रसाद व शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement