लोहरदगा : लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान के सभागार में आजीविका एवं उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत सात दिवसीय प्रशिक्षण का द्वितीय बैच का प्रारंभ किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन नाबार्ड के संजय त्रिवेदी, रबेस सिंह, आर सेटी के पिटर तिग्गा ने किया.
मौके पर सीपी यादव ने कहा कि नाबार्ड के सहयोग से प्रखंड के सिठियों एवं बरही गांव की 15 स्वयं सहायता समूह से 150 महिलाआं का मशरूम उत्पादन में 30-30 महिलाओं को पांच बैच में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. रबेस सिंह ने बताया कि मशरूम का प्रशिक्षण भी एक हुनर है. मशरूम में पाये जानेवाले एंटी ओक्सिडेंट, कैंसर, डायबिटीज तथा विभिन्न तरह की बीमारियो से लड़ने में सहायक है.
महिलाएं इसका प्रशिक्षण कर उत्पादन करें. एलजीएसएसइसके मार्केटिंग में सहयोग करेगी. कार्यक्रम को इंद्रजीत कुमार, लाल नवल किशोर नाथ शाहदेव, संजय त्रिवेदी ने भी संबोधित किया.