24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कराटे : छह खिलाड़ियों ने जीते सात मेडल

लोहरदगा : स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेलगांव में 25 से 26 मई तक सब जूनियर एवं सीनियर राज्यस्तरीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि झारखंड ओलिंपिक संघ के महासचिव मधुकांत पाठक मौजूद थे. इस कराटे चैंपियनशिप में लोहरदगा के खिलाड़ियों ने अपनी कला […]

लोहरदगा : स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेलगांव में 25 से 26 मई तक सब जूनियर एवं सीनियर राज्यस्तरीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि झारखंड ओलिंपिक संघ के महासचिव मधुकांत पाठक मौजूद थे. इस कराटे चैंपियनशिप में लोहरदगा के खिलाड़ियों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन करते हुए सात ब्राउंज मेडल जीते.

ज्ञात हो कि इस चैंपियनशिप में झारखंड के विभिन्न जिले एवं विभिन्न कराटे स्टाइल से लगभग 400 कराटेकारों ने हिस्सा लिया. इसमें सत्यम उरांव ने सीनियर पुरुष 67 किलो वर्ग में काता एवं कुमिते दोनों में तृतीय स्थान प्राप्त कर दो ब्राउंज मेडल जीता. दिव्याकाश साहू ने सीनियर पुरुष 55 किलो वर्ग कुमिते में तृतीय स्थान प्राप्त किया.

वहीं अमन भगत ने सब जूनियर बालक 12 वर्ष +40 किलो में ब्राउंज तथा सब जूनियर बालक 9 वर्ष में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्राउंज मेडल प्राप्त किया. जेएमएस की प्रीति कुजूर एवं मधु आकृति टोप्पो दोनों ने भी अपने अपने वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्राउंज मेडल प्राप्त किया. इस जीत पर विजेता खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव केके सिंह, रेफरी कमिशन के चेयरमैन हेजाज असदक, उपाध्यक्ष रंजीत केशरी, लोहरदगा जिला कराटे संघ की संरक्षक सुषमा सिंह, अध्यक्ष सेंसाई जगनंदन पौराणिक ने बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें