कैरो/लोहरदगा : कैरो थाना क्षेत्र के नगड़ा बरवा टोली में पेड़ की डाल टूट कर गिरने से बंधु भगत की 55 वर्षीय पत्नी लूनी उरांव की मौत हो गयी. महिला सुबह लगभग 9 बजे पेड़ के नीचे बैठक कर कुछ काम कर रही थी.
इसी बीच हवा के झोंके से डाली टूट कर उस पर गिर गयी, जिससे महिला की दब कर मौत हो गयी. महिला गरीब परिवार की है. इस परिवार में महिला के दो पुत्र तथा दो पुत्री है. ग्रामीणों का कहना है कि प्राकृतिक आपदा में महिला की मौत हुई. उसे तत्काल सरकारी सहायता मिलनी चाहिए.