लोहरदगा : रांची-लोहरदगा यात्रा ी पैसेंजर ट्रेन आरएल-3 से लोहरदगा आ रहे किस्को थाना क्षेत्र के नारी नवाडीह नाथपुर निवासी सुनील उरांव पिता राम उरांव धक्का-मुक्की में ट्रेन से गिर कर घायल हो गया. बताया जाता है कि सुनील उरांव रांची से लोहरदगा ट्रेन से आ रहा था. आकाशी स्टेशन पहुंचने पर वह गेट पर खड़ा था.
यात्रा ियों के उतरने चढ़ने के क्रम में वह यात्रा ियों के धक्के से गिर गया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. गंभीरावस्था में ही जय श्री राम समिति के सदस्य अंगद महतो तथा चंद्रदेव उरांव सदर अस्पताल लेकर आये. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेज दिया गया.