लोहरदगा : जिले में महिलाएं चौखट से बाहर निकल कर समाज सेवा में जुट गयी है. इससे प्रभावित होकर अन्य महिलाएं भी समाज सेवा के साथ साथ विकास कार्यों में हिस्सा लेने लगी है. महिलाएं पुरुषों से कम नहीं है, इस कथन को चरितार्थ कर रही है. जिले की एकमात्र महिला सेंसाई सूर्यावती साहू लोहरदगा जिले की एकमात्र महिला कराटे प्रशिक्षिका है, जो कराटे में द्वितीय डॉन यूएसए व पतंजलि योग समिति हरिद्वार से प्रमाणित योग शिक्षिका है.
आठ से 10 हजार बालिकाओं व महिलाओं को मार्शल आर्ट व योग के माध्यम से सबल व निरोग बनाने का कार्य कर रही है. ज्ञात हो कि सेंसाई सूर्यावती अपने पति से प्रेरित होकर समाज में हो रही नारी हिंसा, अत्याचार व छेड़खानी पर अंकुश लगाने के लिए यह कदम उठाया. समाज की हर वर्ग की बालिकाओं व महिलाओं को कराटे व योग का प्रशिक्षण दे रही है. सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में नि:शुल्क प्रशिक्षण पिछले तीन वर्षों से देती आ रही है. अपने निवास में सूर्या वुमेन सेल्फ डिफेंस सेंटर बीआइडी मुहल्ला लोहरदगा में संचालित करती है, जिसमें बालिकाओं व महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाता है.