लोहरदगा : प्रभात खबर उत्सव धमाका का पुरस्कार वितरण जारी है. प्रभात खबर कार्यालय लोहरदगा में पुरस्कार लेने वालों की भीड़ लगी है. पुरस्कार प्राप्त कर लोग काफी खुश देखे जा रहे हैं. इस मौके पर जीइएल मिशन कम्पाउंड निवासी दुलारी सोय ने कहा कि पुरस्कार पाकर बहुत अच्छा लग रहा है. पुरस्कार चाहे कोई भी हो, छोटा हो या बड़ा, उसे पाने का आनंद ही कुछ अलग होता है. उन्होंने पुरस्कार लेकर कहा कि प्रभात खबर की जितनी भी तारीफ की जाये कम है.
प्रभात खबर घर के एक सदस्य की तरह हो चुका है और हर उम्र के लोग इसे पसंद करते हैं. मौके पर रुपांजलि कुमारी, संजय महतो, कुमारी सुरभि साहू, शिव बालक प्रसाद, राजीव रंजन, प्रीती कुमारी साहू, सोमेन कुजूर, नीरज कुमार, अनुष्का रानी, अल्फ्रेड जॉन मिंज, दीपक उरांव, वकील अंसारी, देवाशीष दास, तारा देवी, संजय कुमार प्रधान, मो इकबाल हुसैन, ज्ञानचंद पांडेय, सुमित्र देवी, पवन सर्राफ, संतोष सिंघल, प्रमोद कुमार, रोहित कुमार, अश्विनी कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. जो पाठक उत्सव धमाका का पुरस्कार अब तक नहीं ले सके हैं वे प्रभात खबर कार्यालय पहुंच कर अपना पुरस्कार प्राप्त कर सक ते हैं.