Advertisement
नवरात्रि पर डांडिया की धूम
लोहरदगा : नवरात्रि के आते ही शहर में डांडिया की धूम मच गयी है. इस क्रम में शहर के बरवाटोली स्थित कुंजलाल स्मृति भवन में देर शाम को डांडिया नृत्य का कार्यक्रम आयोजन किया गया. अग्रवाल महिला समिति की ओर से आयोजित इस डांडिया नृत्य कार्यक्रम में शहर की महिलाओं ने भाग लिया एवं परंपरागत […]
लोहरदगा : नवरात्रि के आते ही शहर में डांडिया की धूम मच गयी है. इस क्रम में शहर के बरवाटोली स्थित कुंजलाल स्मृति भवन में देर शाम को डांडिया नृत्य का कार्यक्रम आयोजन किया गया. अग्रवाल महिला समिति की ओर से आयोजित इस डांडिया नृत्य कार्यक्रम में शहर की महिलाओं ने भाग लिया एवं परंपरागत परिधानों में सजी-धजी युवतियों और महिलाओं ने डांडिया नृत्य में झूमें, डांडिया की धुनों पर जमकर थिरकीं.
जय जय संतोषी माता, जय जय मां… हे नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम शेरावाली, ऊंचे डेरों वाली, बिगड़ी बना दे मेरे काम.. गणपति आयो बाप्पा, रिद्धि सिद्धि लायो रे, के भक्ति संगीत के साथ ‘ढोली तारो ढोल बाजे ढोल बाजे’ और ‘नाम रे, सबसे बड़ा तेरा नाम ओ शेरावाली’ जैसे गानों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया. आयोजक सदस्य राखी अग्रवाल ने कहा कि दुर्गा उत्सव में डांडिया नृत्य की परंपरा रही है.
मौके पर राखी अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, निति अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, खुशबू अग्रवाल, नीति भारतीय, रश्मि सिंह, प्रेमा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, कविता अग्रवाल, रानी देवी, करुणा अग्रवाल, अंजली देवी, रीता देवी, ममता अग्रवाल, आशा देवी, स्वाति देवी, प्रिया अग्रवाल सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement