कुडू (लोहरदगा) : प्रखंड के ककरगढ़ पंचायत में मनरेगा से संचालित सिंचाई कूप खुदाई कार्य में प्रयुक्त सामग्री में बगैर सामग्री आपूर्ति किये बिल वाउचर पारित कराने के मामले में लीपापोती प्रारंभ हो गयी है. प्रखंड प्रमुख देवमनी उरांव एवं बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव द्वारा ककरगढ़ पंचायत में 11 सिंचाई कूप लाभुकों के कार्य स्थल की जांच किया गया था. एक दो स्थानों पर सिर्फ पर्याप्त मात्र में ईंट मिली थी.
बावजूद इसके मुखिया एवं रोजगार सेविका ने नौ-नौ हजार पीस ईंट आपूर्ति होने का बिल वाउचर पारित कर दिया था. जांच दल ने घटिया सामग्री आपूर्ति की जांच किये थे.
मामला उजागर होने के बाद दूसरे दिन बीडीओ महेंद्र छोटन उरांव ने मुखिया रोजगार सेविका, पंचायत सचिव एवं सामग्री आपूर्तिकर्ता के साथ बैठक की. बताया जाता है कि मामला पकड़ में आने के बाद मामले को दबाने का प्रयास प्रारंभ हो गया. पदाधिकारियों, कर्मचारियों पर राजनीतिक दबाव बनाया जा रहा है.