Advertisement
24 को गंगा दशहरा महोत्सव में आयेंगी राज्यपाल
लोहरदगा : दामोदर बचाव आंदोलन के तत्वावधान में सलगी उच्च विद्यालय में ओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में देवनद दामोदर महोत्सव सह गंगा दशहरा कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि आज दामोदर नदी के उद्गम स्थल चूल्हापानी के माध्यम से लोहरदगा जिले के साथ सलगी […]
लोहरदगा : दामोदर बचाव आंदोलन के तत्वावधान में सलगी उच्च विद्यालय में ओमप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में देवनद दामोदर महोत्सव सह गंगा दशहरा कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि आज दामोदर नदी के उद्गम स्थल चूल्हापानी के माध्यम से लोहरदगा जिले के साथ सलगी पंचायत की पहचान पूरे हिन्दुस्तान में हो रही है.
सरकार पर्यटन क्षेत्र घोषित कर सलगी क्षेत्र को विकसित करने का कार्य कर रही है. विकास की पहली कड़ी सड़क होती है जो पूरे पंचायत में लगभग बन रही है. प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि 24 मई को गंगा दशहरा के दिन राज्यपाल द्रौपदी मूरमू का कार्यक्रम तय हो गया है. इसी आधार पर यहां का कार्यक्रम बनाया जाये. 23 मई की रात कीर्तन, 24 को प्रात: पूजा, हवन, आरती के बाद प्रसाद वितरण होगा. इसके बाद पर्यावरण बचाव पर संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. साथ ही भंडारा होगा. जिला संयोजक बालकृष्ण सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में भव्यता लाने के लिए स्थानीय गांव के आदिवासी खोड़हा को आमंत्रित किया जायेगा और उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. मनीर उरांव ने कहा कि क्षेत्र के पहान पुजार से संपर्क कर उन्हें आमंत्रित किया जाये साथ ही प्रधान पहान को सम्मानित किया जायेगा. इस दौरान कहा गया कि कार्यक्रम के पूर्व सड़क की अच्छी तरह से मरम्मत की जाये ताकि आने-जाने वाले सभी दर्शनार्थियों को असुविधा न हो. बैठक को मुखिया बृजमोहन उरांव, भूषण प्रसाद, तुर मोहम्मद अंसारी, शामू प्रजापति, जयनरायण प्रजापति ने म्भी संबोधित किया. बैठक का संचालन बालकृष्णा सिंह और धन्यवाद ज्ञापन सचिव सुभाष यादव ने किया. बैठक में यदूनाथ तिवारी, रजनीकांत चौधरी, मिथुन तमेड़ा, रामकिशुन मुंडा, रामेश्वर महतो, दुबराज वर्मा, सुरेंद्र प्रजापति, अजीत भगत, लक्ष्मण उरांव, आनंद कुमार, मुनेश्वर साहू, प्रमोद साहू, श्याम महतो, विनोद मोदी, लाल सतेंद्र नाथ शाहदेव, विनोद गंझू सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement