27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद

20 मार्च को हुई मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़ने से बचा माआेवादी उग्रवादी रवींद्र गंझू लोहरदगा : लोहरदगा-गुमला बॉर्डर क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के रवींद्र गंझू के दस्ता के साथ 20 मार्च को हुए मुठभेड़ में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सहित अन्य सामान बरामद किया है़ इसमें दो किलोग्राम का […]

20 मार्च को हुई मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़ने से बचा माआेवादी उग्रवादी रवींद्र गंझू

लोहरदगा : लोहरदगा-गुमला बॉर्डर क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के रवींद्र गंझू के दस्ता के साथ 20 मार्च को हुए मुठभेड़ में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सहित अन्य सामान बरामद किया है़

इसमें दो किलोग्राम का केन बम, नौ देशी बंदूक, 50 मीटर सेफ्टी फ्यूज एवं उग्रवादियों के उपयोग का सामान पिठू बैग, वर्दी, शर्ट, तीन पैंट, कंबल, बेड सीट, जूता, पॉलिथीन, सीट, चटाई, गमछा, खाने का सामान आदि बरामद किया है.

इस संबंध में शुक्रवार को एसपी राजकुमार लकड़ा ने प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को बताया कि लोहरदगा-गुमला जिला के सीमावर्ती क्षेत्र चपाल, गुणी, जुडनी, जुड़वानी, कट्ठाकवा तथा सेनई आदि में रवींद्र गंझू के दस्ता के लगभग 25-30 की संख्या में माओवादियों के घूमने की सूचना मिली थी़

सूचना के बाद एसपी के निर्देश व एसपी अभियान के नेतृत्व में 209 कोबरा बटालियन, 158 सीआरपीएफ तथा जिला बल के जवानों के साथ छापामारी दल गठित कर क्षेत्र में भेजा गया. एसपी ने बताया की इसी क्रम में ग्राम चपाल, चिल्म टोंगरी पहाड़ के घने जंगली क्षेत्र के पास भाकपा माओवादी उग्रवादियों के जाेनल कमांडर रवींद्र गंझू के दस्ता के साथ करीब एक घंटा मुठभेड़ हुआ.

इसमें उग्रवादीयों ने पांच-छह सौ राउंड गोली पुलिस को लक्षित कर चलायी. उसके जवाब में पुलिस ने 68 राउंड गोली चलायी. पुलिस के जवाबी कार्रवाई से घबरा कर उग्रवादी घनघोर जंगल का लाभ उठा कर भाग गये.

मुठभेड़ स्थल में तलाशी के क्रम में पुलिस ने विस्फोटक सहित अन्य सामान बरामद किया. एसपी ने बताया कि इस मामले में पेशरार थाना के ओपी प्रभारी के स्वलिखित बयान के आधार पर सेरेंगदाग थाना में आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, सीएलए एक्ट, यूएपी एक्ट के अंतर्गत उग्रवादी जोनल कमांडर रवींद्र गंझू, बलराम उरांव, अगनू गंझू, चंद्रभान पाहन, अनिल तुरी, जुगेश्वर यादव, दिनू उरांव, दिनेश नगेसिया, श्रवण यादव, जतरू खेरवार, मुनेश्वर गंझू सहित 15-20 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

छापामारी अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान विवेक कुमार, सीआरपीएफ 159 बटालियन के टूवाइसी राजेश चौहान, 209 कोबरा बटालियन के सहायक समादेष्टा संजीत कुमार सिंह, पेशरार ओपी प्रभारी जयप्रकाश, सेरेंगदाग थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे, सअनि दिनेश उरांव, कोबरा 209 बटालियन, सीआरपीएफ 158 बटालियन, झारखंड जगुआर व सैट 2 तथा जिला बल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें