सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ स्थल पर भी उनका लाभ लोगों को दिया जायेगा
लोहरदगा : 29 मार्च को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में सदर प्रखंड के बेटहट, गिरजाटोली मैदान में विधिक सशक्तिकरण शिविर सह विकास मेला का आयोजन किया गया है.
यह जानकारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधिश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश अस्थाना, उपायुक्त सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार एवं एसपी सह सदस्य राजकुमार लकड़ा ने संयुक्त रूप से पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया की विधिक सशक्तिकरण शिविर सह विकास मेला में मुख्य रूप से आदिवासियों के अधिकारों के संरक्षण एवं उन्हें लाभांवित करने के संदर्भ में आयोजन स्थल में ही बताया जायेगा.
साथ ही जरूरतमंद लोगों को विशेषकर समाज के आदिवासी वर्ग के लोगों को उनके संरक्षण एवं विकास को लेकर उनकी समस्याओं का त्वरित निष्पादन आयोजन स्थल पर ही करने तथा उन्हें ज्यादा से ज्यादा संख्या में लाभांवित करने का लक्ष्य रखा गया है.
कार्यक्रम में जिला प्रशासन की भूमिका अहम होगी. शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाये जायेंगे. इनमें शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, गव्य विकास विभाग, विद्युत विभाग, ग्रामीण विकास विभाग सहित सरकार के अन्य विभागों के स्टॉल होंगे.
शिविर में चिकित्सा से संबंधित भी एक स्टॉल लगाया जा रहा है, इसमें उपस्थित सभी जरूरतमंद लोगों का नि:शुल्क उपचार किया जायेगा. शिविर में पांच से छह हजार लोगों को लाभांवित करने का लक्ष्य रखा गया है. शिविर में लोगों के सुविधा के मद्देनजर एक हेल्प डेस्क तथा पुरुष एवं महिला निबंधन को लेकर अलग-अलग स्टॉल बनाया जायेगा. मौके पर बताया गया कि शिविर में आदिवासियों के अधिकारों से उन्हें रूबरू कराया जायेगा. सशक्तिकरण के लिए यह कार्य किया जा रहा है. सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लोग लाभ लें इस पर विशेष जोर दिया जायेगा. शिविर में ही लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण भी होगा. मौके तमाम सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ स्थल पर ही उनका लाभ भी लोगों को दिया जायेगा.
एक प्लेटफार्म न्यायपालिका, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का होगा. इसका लाभ निश्चित रूप से लोगों को मिलेगा. मौके पर न्यायिक अधिकारी ने कहा की एसटी,एससी के लिए अलग से कानून में प्रावधान किया गया है. लेकिन इसका दुरूपयोग ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जाना चाहिए. कानून का दुरूपयोग कर किसी को परेशान करना उचित नहीं है. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव लक्ष्मी कांत भी मौजूद थे.