इससे पूर्व 2015-16 में अजय प्रसाद के निर्देशन में वीर बुधु भगत और बिरसा मुंडा नाटक को पहला स्थान प्राप्त हुआ था और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दिल्ली जाने का मौका मिला. इस वर्ष धनबाद को नाटक में पहला स्थान प्राप्त हुआ. दृश्य कला राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लोहरदगा जिले को द्वितीय, नृत्य में तृतीय स्थान एवं नाटय कला में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
झारखंड माध्यमिक शिक्षा परियोजना के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए सोरेंग ने बच्चों के उत्साह को प्रोत्साहन देने की बात कही. उन्होंने बताया कि चारों कलाओं में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागी भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों को डीइओ एवं शिक्षकों ने बधाई दी है.