27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रमण: विधायक ने नक्सल प्रभावित गांव चैनपुर का दौरा किया, कहा क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता

लोहरदगा: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत पेशरार प्रखंड के नक्सल प्रभावित गांव चैनपुर का दौरा कर वहां के ग्रामीणों से रूबरू हुए. विधायक के इस गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा उनका पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया. मौके पर विधायक श्री भगत ने कहा कि यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने […]

लोहरदगा: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत पेशरार प्रखंड के नक्सल प्रभावित गांव चैनपुर का दौरा कर वहां के ग्रामीणों से रूबरू हुए. विधायक के इस गांव पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा उनका पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया. मौके पर विधायक श्री भगत ने कहा कि यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के कारण विकास से कोसों दूर था. मैंने इस क्षेत्र के विकास के लिए अपने कार्यकाल में पेशरार प्रखंड बनवाया, ताकि इस क्षेत्र का विकास हो तथा प्रखंड मुख्यालय आने जाने में सहूलियत हो.
यूपीए के शासन काल में इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए इस क्षेत्र को पेशरार एक्शन प्लान से जोड़ा गया. प्रखंड कार्यालय का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है.अब पेशरार में प्रखंड कार्यालय का काम प्रारंभ हो गया है. लोहरदगा से पेशरार तक सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है. विधायक श्री भगत ने कहा कि राज्य सरकार के लापरवाही के कारण आज जिले में हजारों गरीबों को राशन कार्ड नहीं बना. हजारों की संख्या में वृद्धावस्था, विधवा पेंशन लंबित है. कांग्रेस पार्टी इसके लिये धरना प्रदर्शन किया. अब जल्द ही सभी पंचायतों में आम सभा कर नया राशन कार्ड की सूची बनायी जायेगी.

इस क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का उनके दिमाग में खाका है और इसके लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने इस गांव में विधायक निधि से अखड़ा बनाने की घोषणा करते हुए प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया.

मौके पर झारखंड युवा कांग्रेस के महासचिव अभिनव सिद्धार्थ, कार्यवाहक जिलाध्यक्ष साजिद अहमद चंगू, मुखिया रंजीता नगेसिया, शाहिद अहमद वेलू, रविंद्र सिंह, कुलेश्वर तुरी, राजेश रूद्रा, जयमुनी तुरी, गोपाल तुरी, सिकंदर बेसरा, श्याम बिहारी उरांव, बबलू अंसारी, शंकर तुरी, सुरेश उरांव, आरती कुमारी, सुमित सिन्हा, संतोष ठाकुर, चमेली देवी, चांदो देवी, सीतामुनी देवी, मुनिया देवी, प्रकाश उरांव, सोनू कुरैशी, जग्गू तुरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें