27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा : उग हो सुरुज देव, भइल अरघ के बेर…

कुड़ू (लोहरदगा ) : लोक आस्था का महापर्व छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ पूरे प्रखंड में संपन्न हो गया. चार दिनों से चल रही भक्ति की बयार शुक्रवार को छठव्रतियों के पारण के साथ संपन्न हो गयी. छठ पूजा को लेकर प्रखंड के सभी छठ तालाबों में जन सैलाब उमड़ पड़ा था. टिको […]

कुड़ू (लोहरदगा ) : लोक आस्था का महापर्व छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ पूरे प्रखंड में संपन्न हो गया. चार दिनों से चल रही भक्ति की बयार शुक्रवार को छठव्रतियों के पारण के साथ संपन्न हो गयी. छठ पूजा को लेकर प्रखंड के सभी छठ तालाबों में जन सैलाब उमड़ पड़ा था. टिको नदी छठ घाट पर गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को शाम पांच बजकर 15 मिनट पर पहला अर्घ्य दिया गया. शुक्रवार सुबह भुवन भास्कर को छह बजकर पांच मिनट पर अर्घ्य दिया गया.
टिको नदी छठ घाट पर सामूहिक अर्घ्य की व्यवस्था की गयी थी. पुरोहित आनंद पाठक, अनिल कुमार पाठक, जमुना पाठक, अशोक कुमार मिश्रा एवं प्रदीप वैध ने दोनों समय सामूहिक अर्घ्य छठव्रतियों को दिलाया. कुड़ू शहरी क्षेत्र में जनसैलाब उमड़ पड़ा था. टिको नदी तट का माहौल भक्तिपूर्ण हो गया था. टिको नदी तट के साथ-साथ सलगी तालाब, बड़की चांपी तालाब, ओपा, सुकुमार, छोटकी चांपी, सुंदरू, विश्रामगढ़, जीमा, लावागांई, कोलसिमरी, टाटी, पंडरा, माराडीह, जिलिंग, ककरगढ़, जिंगी, बारीडीह, हेंजला, चंदलासो फुलसुरी समेत अन्य स्थानों पर छठ पूजा आयोजन समिति ने सभी व्यवस्था की थी. छठ पूजा को सफल बनाने में बजरंग दल के संजय चौधरी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राजेश प्रसाद, शशि कुमार, सरयू बैठा, प्रभात राज, अमित कुमार बंटू , प्रदीप कुमार, विनय चौधरी, प्रमोद मांझी, ओमप्रकाश साहू, उमैर खान, कन्हैया प्रसाद, बरुण बैठा समेत अन्य का अहम योगदान रहा.
छठ पूजा को लेकर थे सुरक्षा के कड़े : कुड़ू पुलिस की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे.कुड़ू शहरी क्षेत्र के बस स्टैंड से लेकर टिको नदी छठ घाट तक कई स्थानों पर पुलिस बल पुलिस अधिकारियों के साथ तैनात था. थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू ने सुरक्षा की कमान संभाल रखी थी. छठ महापर्व को लेकर दोपहर तीन बजे से शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें