24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह से नहीं मिली विधवा पेंशन एक साल से नहीं मिल रहा है राशन, भुखमरी के कगार पर पहुंची तुरनी

कुड़ू : प्रखंड के कुड़ू पंचायत के अखरा टोली निवासी तुरनी उरांव को एक साल से राशन नहीं मिल रहा है. इस कारण उसकी हालत काफी खराब हो गयी है. बताया जाता है कि स्व गंगू उरांव की पत्नी तुरनी उरांव का एक बेटा है बिगा उरांव. बिगा उरांव तीन माह पहले रोजगार नहीं मिलने […]

कुड़ू : प्रखंड के कुड़ू पंचायत के अखरा टोली निवासी तुरनी उरांव को एक साल से राशन नहीं मिल रहा है. इस कारण उसकी हालत काफी खराब हो गयी है. बताया जाता है कि स्व गंगू उरांव की पत्नी तुरनी उरांव का एक बेटा है बिगा उरांव. बिगा उरांव तीन माह पहले रोजगार नहीं मिलने के कारण उत्तर प्रदेश के ईंट भट्टे में कमाने चला गया है. तुरनी देवी के साथ पतोहू करमी उराईन , पोता राजा उरांव , राजदीप उरांव, राधव उरांव, पोती सुमन उरांव एंव लक्ष्मी उरांव रहते हैं. घर में एकमात्र कमानेवाली करमी उरांईन है. करमी मजदूरी करती है. इसी से उसके घर में चूल्हा जलता है. जिस दिन काम नहीं मिलता है, उस दिन रात में खाना नहीं बनता है.

तुरनी उरांव ने बताया कि एक साल पहले राशन मिलता था, लेकिन राशनकार्ड कैसे एवं किसने काटा, पता नहीं , जब राशन लेने गया, तो पता चला कि मेरा राशनकार्ड कट गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि पति की मौत के बाद तुरनी उरांव को कुड़ू अंचल के द्वारा विधवा पेंशन पास की गयी थी. एक साल तक पेंशन मिली , वर्ष 2017 के जनवरी तक पेंशन मिला .

इसके बाद से हर माह झारखंड ग्रामीण बैंक जाते है लेकिन बैंक में बताया जाता है कि उसके खाते में पैसा नहीं आता है . पिछले छह माह से हर माह पेंशन के लिए वृद्धा लाठी के सहारे कभी अंचल कार्यालय तो कभी ग्रामीण बैंक का चक्कर लगा रही है . अंचल कार्यालय एवं बैंक का चक्कर लगाते – लगाते थक गयी है . तुरनी उरांव बताती है कि कहां जाये, किसके पास फरियाद करे कि पेंशन मिलेगी. घर में जो अनाज बचा था, खत्म हो गया है . ना पेंशन मिल रहा है ना ही राशन कैसे जिंदा रहे . छोटे-छोटे बच्चे है . इस संबंध में कुड़ू सीओ रविश राज सिंह ने बताया कि तुरनी को छह माह से विधवा पेंशन कैसे नहीं मिली है. चूंकि लोहरदगा एसडीओ कार्यालय से सीधे लाभुको के खाते मे पेंशन का पैसा भेजा जाता है . कहां से एंव किस कारण से पेंशन की राशि खाता में नहीं आ रही है, इसकी जांच कराते है . राशनकार्ड कैसे कटा , किस लिए राशन नहीं मिल रहा है, इसकी जांच करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें