लोहरदगा. आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ जिला कार्य समिति की बैठक रामधनी देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर आंगनबाड़ी कर्मचारियों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने तथा 18 हजार रुपये मानदेय प्रतिमाह देने हेतु 19 नवंबर 2017 को संसद भवन का घेराव में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने पर चर्चा की गयी. बैठक में समीक्षा की गयी कि जिले में आंगनबाड़ी सेविका को बिना कारण पृच्छा किये चयनमुक्त किया जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है.
पहले जांच होनी चाहिए, शोकॉज होना चाहिए परंतु ऐसा नहीं किया जा रहा है. सेविका का पक्ष भी नहीं सुना जा रहा है, जिसका संगठन विरोध करेगा तथा न्यायिक एवं जमीनी लड़ाई लड़ेगा.
बैठक में प्रदेश महामंत्री बालोमनी बाखला, प्रदेश संगठन मंत्री रामचंद्र गोप, शीला देवी, कुलाती देवी, एमरेनसिया देवी, गीता केरकेट्टा, राजकुमारी देवी, कुसुम भगत,सरस्वती देवी, बालमनी देवी, तारामनी उरांव सहित सभी प्रखंडों के प्रतिनिधि मौजूद थे.