लोहरदगा. सीआरपीएफ 158 बटालियन व जिला पुलिस के संयुक्त अभियान में भूषाड़ वन क्षेत्र में तीन अपराधियों को हथियार व विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया गया. सीआरपीएफ 158 बटालियन को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों का दस्ता भूषाड़ में जमा हुआ है. उनके पास हथियार व विस्फोटक है.
सूचना मिलते सीआरपीएफ 158 बटालियन की ए कंपनी, सी कंपनी एवं एफ कंपनी ने जिला पुलिस के साथ भूषाड़, बगड़ू बंजारी टोली, केकरांग व पेशरार क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया. इस क्रम में 158 बटालियन की ए कंपनी ने भूषाड़ क्षेत्र में कुछ लोगों को हथियार के साथ देखा. जब पुलिस द्वारा उन्हें रुकने का इशारा किया, गया तो वे भागने की कोशिश करने लगे.
पुलिस इन लोगों को खदेड़ा, जिसमें तीन व्यक्ति हथियार के साथ गिरफ्तार किये गये. अभियान में राजेंद्र नगेसिया, जीतवाहन नगेसिया, जोहन नगेसिया को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से पुलिस ने तीन भटुआ बंदूक, गन पाउडर व गोली बरामद किया.