लोहरदगा: पुलिस की तत्परता से जिले में एक बड़ी घटना को घटने से रोका गया. एसपी कार्तिक एस ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधकर्मी शहर के एक व्यवसायी के पुत्र का अपहरण फिरौती के उद्देश्य से करने की योजना बना रहे हैं. इसके आधार पर एसपी ने पुलिस उपाधीक्षक परिक्षयमान नूर मुस्तफा अंसारी, थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद, पुअनि शिव कुमार ठाकुर, भलभद्र कुमार तथा सशस्त्र बल के जवान के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन कर सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.
छापामारी दल ने शहर की घेराबंदी तथा वाहनों की जांच-पड़ताल शुरू की़ शहरी क्षेत्र के आने-जाने वाले रास्तों पर विशेष नजर रखी गयी. इसी क्रम में छापामारी टीम को सूचना मिली कि शहरी क्षेत्र के बुचन गली में अपराधकर्मी है़ं जिसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर गिरोह के अन्य चार अपराधकर्मियों को अवैध हथियार,जिंदा कारतूस, रस्सी तथा साटने वाला प्लास्टिक टेप के साथ गिरफ्तार किया गया.
चारो गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को बताया कि वे सभी बुचन गली के व्यवसायी मनान खान के पुत्र साकिर अली खान का फिरौती के लिए अपहरण करनेवाले थे. इस कांड का सूत्रधार मनान खान का भतीजा मो गुफरान खान ही था जो साकीर अली को चाउमिन खिलाने के बहाने बाहर ले जाकर अपने साथियों के साथ मिल कर अपहरण की घटना को अंजाम देने वाला था. गिरफ्तार चारों अपराधकर्मी हत्या, रंगदारी तथा डकैती के आरोप में पहले भी जेल जा चुके हैं.
गिरफ्तार अपराधियों में शहरी क्षेत्र के बुचन गली अमला टोली निवासी हमीद खान का पुत्र शाहबाज खान, मो एसान खान का पुत्र मो गुफरान खान, धौरा असनापानी निवासी बेंजामीन आईंद का पुत्र जीवन मसीह आईंद तथा सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के बुधवा खेरवार का पुत्र जयनाथ खेरवार शामिल है. अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्टल, मैगजीन सहित, चार जिंदा गोली, प्लास्टिक की रस्सी, प्लास्टिक का बड़ा टेप तथा चार मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. मौके पर डीएसपी आशिष कुमार महली, परीक्षयमान डीएसपी नूर मुस्तफा अंसारी मौजूद थे.