किस्को -लोहरदगा : सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में बकरीद व करमा पर्व मनाने को लेकर किस्को थाना परिसर में अंचलाधिकारी विशालदीप खलखो एवं जोबांग में थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई.
बैठक में भाई चारे के साथ बकरीद व करमा पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर सीओ विशालदीप खलखो ने कहा कि बकरीद व करमा पर्व प्रखंड के लोग आपसी सौहार्द्र व भाईचारे के वातावरण में मनायें. उन्होंने कहा कि व्हाट्स एप्प मैसेज पर पुलिस की विशेष रूप से नजर रहेगी.
किसी तरह की आपत्तिजनक मैसेज पर कार्रवाई की जायेगी. सीओ विशालदीप खलखो ने अपील की कि बकरीद व करमा पर्व आपसी भेद भाव मिटा कर भाई चारे के साथ मनायें. सीओ ने कहा कि तेज गति से मोटरसाइकिल चलाने वाले, बगैर हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले और मोटरसाइकिल चलाने के समय हेडफोन का इस्तेमाल करने वालों पर विशेष रूप से पकड़े जाने पर कार्रवाई होगी. किस्को थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने कहा कि ग्रामीण अफवाह से बचें.
मौके पर पंचायत समिति सदस्य अबुशमा परवेज, मुखिया सुमित्रा लकड़ा, मुकेश कुमार, गफूर अंसारी,सामूल अंसारी, राजू गुप्ता, फारूक कैसर, कुदुस अंसारी, विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता, सुनील कुमार, कुरबान अंसारी, भरत गोप, वहाब अंसारी, मुंतजीर अंसारी, मंटू साहू, सनिफ अंसारी, संतन प्रसाद गुप्ता, योगेन्द्र प्रसाद, सिकंदर हेम्बरोम, अविनाश कुमार सिंह, अनंत प्रसाद, राजेन्द्र गोप, महिला आरक्षी द्रौपदी बड़ाइक आदि उपस्थित थे.