Advertisement
तत्परता के साथ चलायें राहत कार्य
लोहरदगा : उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में प्राकृतिक आपदा से निबटने को लेकर आपातकालीन बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने तमाम अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी हालत में किसी को क्षति न होने पाये. आपदा के तहत समुचित राहत की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. उपायुक्त ने […]
लोहरदगा : उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में प्राकृतिक आपदा से निबटने को लेकर आपातकालीन बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने तमाम अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी हालत में किसी को क्षति न होने पाये. आपदा के तहत समुचित राहत की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी विभिन्न स्रोतों से जानकारी प्राप्त करें और राहत कार्य शुरु करें. जिले में स्थिति नियंत्रण में है.
इसके बावजूद पूरी तत्परता के साथ राहत कार्य चलाना है. उपायुक्त ने सख्त लहजे में कहा कि सरकारी कर्मी यदि जानकारी के बावजूद किसी तरह की क्षति की जानकारी नहीं देते हैं तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. सभी कर्मियों को अपनी अपनी पंचायत में रहना है. रीलिफ कार्य में विलंब न हो. अंचल अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि यदि किसी का घर गिरा है तो उसे तत्काल अनुदान की राशि दी जाये. कागजी प्रक्रिया बाद में होती रहेगी.
उपायुक्त ने तमाम अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी लोग तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ काम करें. कहीं से किसी घटना की सूचना मिलती है तो अधिकारी तत्काल घटना स्थल पर पहुंचे. डीसी ने सिविल सर्जन डॉ पैट्रिक टेटे को निर्देश दिया कि सदर अस्पताल सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में बरसात जनित बीमारियों एवं सांप, बिच्छू काटने की दवाइयां तैयार रखें. स्वास्थ्यकर्मी निश्चित रूप से अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित रहे.
एएनएम सहित अन्य लोग क्षेत्र में भ्रमण करें और स्थिति पर नजर रखे. ब्लीचिंग पाउडर एवं मलेरिया रोधी दवा का छिड़काव की व्यवस्था करें. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर को डीसी ने निदेश दिया कि जहां तार क्षतिग्रस्त है वहां की बिजली बंद कर उसे दुरुस्त करें. टूटे तार में करेंट न हो इसका खास ख्याल रखें. किसी को नुकसान नहीं होना चाहिए. बिजली विभाग के कर्मी घूम घूम कर पूरी स्थिति को देखें. बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करें.
जिन्हें नुकसान हुआ, उन्हें मिलेगी राशि
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सभी अंचल अधिकारियों को तत्काल एक-एक लाख रुपया दिया जा रहा है. जिनका भी घर क्षतिग्रस्त हुआ है उन्हें राशि दी जाये. साथ ही 30-30 हजार रुपये आकस्मिक प्रबंधन के लिए दिया जा रहा है. डीसी ने कहा कि जो लोग घर गिरने से बेघर हो गये हैं उन्हें सरकारी भवन में रखे. जिनके पास अनाज नहीं है उनके भोजन की व्यवस्था करें. यदि घर गिरने से किसी का सारा सामान खत्म हो गया है तो उनके लिए वस्त्र की भी व्यवस्था करें. उपायुक्त ने आदिम जनजातियों का विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है.
सड़क व पुलिया हो गयी जर्जर, मरम्मत करें
पेशरार इलाके के केकरांग, कोयनार टोली की सड़क एवं पुलिया जर्जर हो गयी है. उसकी मरम्मत का निर्देश भी पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया और कहा कि शीघ्र ही मार्ग को दुरुस्त करें. आरइओ के कार्यपालक अभियंता को ग्रामीण इलाकों की सड़कों एवं पुलियों की मरम्मत का निर्देश दिया गया.
बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के उपस्थित न होने पर उपायुक्त ने नराजगी व्यक्त की. वहां मौजूद सीटी मैनेजर को निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्र में हुई क्षति का तत्काल आकलन करायें. जल निकासी की व्यवस्था दुरुस्त करें और पेयजल आपूर्ति को अविलंब बहाल करें. नागरिकों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.
अंचल अधिकारी सेन्हा की तारीफ की
बुधवार को सिठियो नदी में घटी घटना में अंचल अधिकारी सेन्हा अतुल रंजन भगत ने जो तत्परता बरती उसकी सराहना अधिकारियो ने की और कहा कि इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सबसे पहले घटना स्थल पर सीओ सेन्हा पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया.
मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, एसडीओ राज महेश्वरम, पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, आरइओ के कार्यपालक अभियंता, सिविल सर्जन डा पैट्रिक टेटे, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी विभाकर कुमार, सहित सभी प्रखंडों के बीडीओ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement