Advertisement
शिक्षकों की कमी से नाराज विद्यार्थियों ने किया कक्षा का बहिष्कार व प्रदर्शन
कुड़ू : गांधी मेमोरियल उच्च विद्यालय माराडीह में पढ़नेवाले बच्चों ने मंगलवार को शिक्षकों की कमी को लेकर जम कर बवाल काटा. कक्षा का बहिष्कार करते हुए कमरे से बाहर निकल जम कर नारेबाजी की. बच्चों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि शिक्षक नहीं तो कक्षा नहीं, गुरु के बिना ज्ञान नहीं, बच्चों ने सरकार […]
कुड़ू : गांधी मेमोरियल उच्च विद्यालय माराडीह में पढ़नेवाले बच्चों ने मंगलवार को शिक्षकों की कमी को लेकर जम कर बवाल काटा. कक्षा का बहिष्कार करते हुए कमरे से बाहर निकल जम कर नारेबाजी की. बच्चों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि शिक्षक नहीं तो कक्षा नहीं, गुरु के बिना ज्ञान नहीं, बच्चों ने सरकार तथा जिला प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि स्कूल में शिक्षकों के खाली पड़े पदों को नहीं भरा गया तो विद्यालय में पढ़नेवाले 766 बच्चे सड़क पर उतर जायेंगे. शिक्षक विजय कुमार साहू के समझाने के बाद बच्चे शांत हुए
लेकिन कक्षा में नहीं गये. बताया जाता है कि इस स्कूल में कक्षा नौ तथा 10 तक की पढ़ाई होती है. कुल नामांकित छात्र-छात्राओं की संख्या 766 है़ इनमें वर्ग नौ में 366 तथा वर्ग 10 में 400 बच्चे हैं. शिक्षकों का स्वीकृत पद 12 है़ इनमें एक प्राचार्य तथा 11 शिक्षक हैं. वर्तमान में प्राचार्य पुष्प निहारी बाखला के अलावा शिक्षकों में विजय कुमार साहू, रामगोविंद महतो, रमेश कुमार साहू तथा स्वेता एक्का कार्यरत हैं. एक शिक्षक शंभू शरण पांडे को प्रतिनियुक्त किया गया था. दो शिक्षक रमेश कुमार साहू तथा स्वेता एक्का को माराडीह से हटा कर किस्को माॅडल स्कूल में शिक्षा विभाग ने प्रतिनियुक्त कर दिया है़
जबकि प्रतिनियुक्त शिक्षक शंभू शरण पांडे का प्रतिनियोजन हटाते हुए 30 मई को उन्हें उनके मूल विद्यालय टाटी खरता में योगदान देने का आदेश आ चुका है. वर्तमान में माराडीह हाई स्कूल में प्राचार्य के अलावा दो शिक्षक विजय साहू तथा रामगोविंद महतो कार्यरत हैं. रामगोविंद महतो की तबियत खराब रह रही है़ चिकित्सकों ने इन्हें बेहतर इलाज की सलाह दी है. प्राचार्य आफिस के काम में व्यस्त रहती हैं. एक शिक्षक विजय कुमार साहू के कंधे पर 766 बच्चों का भविष्य टिका है. वर्ग 10 के बच्चे 400 बच्चे इस साल मैट्रिक की परीक्षा देंगे.
शिक्षकों की कमी से विभाग को अवगत करा दिया गया है : विजय
मंगलवार को प्राचार्य पुष्प निहारी बाखला स्कूल नहीं आयीं थीं. स्कूल में मौजूद शिक्षक विजय साहू ने बताया कि शिक्षकों की कमी से जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला प्रशासन, राज्य के मानव संसाधन विभाग के सचिव, शिक्षा मंत्री को लिखित तथा मौखिक रूप से अवगत कराया जा चुका है. प्राचार्य ने कई बार शिक्षकों की कमी को लेकर पत्राचार किया है लेकिन कोई पहल नहीं की गयी है.
बच्चों के भविष्य से नहीं होगा खिलवाड़ : डीसी
जिले के उपायुक्त बिनोद कुमार ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कहा कि विद्यालय के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे. शिक्षा विभाग से पूरे मामले की जानकारी ले रहे हैं. कार्यरत शिक्षकों को किस परिस्थिति में माराडीह से हटा कर किस्को भेजा गया. शिक्षकों की नियुक्ति जल्द होगी. शिक्षा के अधिकार व अधिनियम का पालन होगा.
सरकार शिक्षक दे या फिर स्कूल बंद करे
2018 की मैट्रिक परिक्षा में शामिल होनेवाले बच्चों में आकाश गिरी, सौरभ बैठा, आकाश भारती, नितिश, पल्लवी, फरहाना खातून, खुशबू, सुमन, दिलिप ठाकुर व अन्य ने कहा कि जिला प्रशासन तथा राज्य सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है़ बच्चे अब और सहन नहीं करेंगे. सरकार शिक्षक दे या फिर विद्यालय को बंद कर दे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement