27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात साल से अधूरी हैं करोड़ों की योजनाएं

सुनील कुमार लातेहार : उग्रवाद उन्मूलन एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को वर्ष 2010 से सरयू एक्शन प्लान चलाया जा रहा है. सात वर्ष बीत जाने के बाद भी प्लान एरिया में कोई खास तब्दीली नहीं दिखायी पड़ रही है. हालांकि इन सात वर्षों में लातेहार से गारू को जोड़ने वाली लातेहार-गारू भाया सरयू मार्ग […]

सुनील कुमार
लातेहार : उग्रवाद उन्मूलन एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को वर्ष 2010 से सरयू एक्शन प्लान चलाया जा रहा है. सात वर्ष बीत जाने के बाद भी प्लान एरिया में कोई खास तब्दीली नहीं दिखायी पड़ रही है. हालांकि इन सात वर्षों में लातेहार से गारू को जोड़ने वाली लातेहार-गारू भाया सरयू मार्ग का निर्माण एक बड़ी उपलब्धि है. लेकिन जब तक कोयल एवं चौपत नदी पर पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं होगा, इस सड़क की महत्ता शून्य है.
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा द्वारा लगातार की जा रही निगरानी एवं भ्रमण का असर अब शायद इस प्लान पर दिखे.
सोनवर डैम बनने से 500 एकड़ भूमि की सिंचाई होगी : 15 मार्च को मुख्य सचिव श्रीमती वर्मा ने सरयू दौरे के क्रम में सोनवार डैम के निर्माण की घोषणा की थी. इसके बाद उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक धनजंय कुमार सिंह ने योजना स्थल का निरीक्षण कर सोनवार डैम का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया है. ज्ञात हो कि 60 के दशक में सोनवार डैम का निर्माण कार्य कराया गया था. उसके बाद डैम बेकार हो गया है. सोनवार डैम का निर्माण हो जाने से क्षेत्र की पांच सौ एकड़ भूमि पर सिंचाई की व्यवस्था हो जायेगी.
क्या-क्या किया गया
सुरक्षा : चौपत, सरयू, कोने एवं ओरया में पुलिस पिकेट की स्थापना , खाद्य आपूर्ति : 11565 राशन कार्ड निर्गत किये गये, शिक्षा : 11893 नये छात्रों को विभिन्न स्कूलों से जोड़ा गया, स्वास्थ्य : 38 स्वास्थ्य कर्मियों का पद सृजन हुआ
कल्याण : सत्र 2015-16 में कुल 227 वनवासियों को वन पट्टा निगर्त किया गया
पेयजल एवं सिंचाई : 36 नया नलकूप एवं 10 चेकडैम एवं एक माइक्रो लिफ्ट बनाया गया, कृषि : 130 पंपसेट का वितरण किया गया
सरयू एक्शन प्लान क्षेत्र में अब तक संचालित योजनाएं
लातेहार-सरयू-कोटाम पथ 32 किलोमीटर निर्माणाधीन है. इसकी लागत 4411 लाख रुपये है. 20 किलोमीटर तक कालीकरण का कार्य हो चुका है.
कोयल नदी पर 637 लाख रुपये लागत से पुल का निर्माण कराया जा रहा है. कार्य प्रगति पर है.
चौपत नदी पर 536 लाख रुपये से पुल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. कार्य प्रगति पर है.
औरंगा नदी पर 231 लाख रुपये लागत से पुल का निर्माण कार्य शुरू है.
प्लान क्षेत्र में 80 किलोमीटर पीसीसी पथ का निर्माण 2419 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है.
प्लान का लक्ष्य
सरयू समेत 114 गांवों का विकास करना
प्लान क्षेत्र : प्रखंड लातेहार- नावागढ़, बेंदी व तरवाडीह, मनिका- बरकाडीह, बरवाडीह- चंगरु, गणोशपुर व हरातू, गारू- चोरहा, कार्रवाई, कोटाम, घांसीटोला व रुद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें