सीएस के दौरे को लेकर उपायुक्त ने तैयारियों की समीक्षा की
निर्धारित लक्ष्य को तय समय के अंदर पूरा करने का निर्देश
लातेहार : झारखंड की मुख्य सचिव राजवाला वर्मा तथा पुलिस महानिदेशक 15 मार्च को सरयू और 27 मार्च को नेतरहाट का दौरा करेंगे़ इसकी तैयारियों को लेकर उपायुक्त प्रमोद प्रसाद गुप्ता ने जिले के वरीय अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के प्रधानों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उपायुक्त ने बताया कि 27 मार्च को कई निवेशकों के साथ झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतरहाट आने की संभावना है़
उन्होंने जिले के सभी विभाग के पदाधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त ने अधिक से अधिक ऋण वितरण करने का निर्देश सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को दिया. उन्होंने बताया कि सरयू एवं नेतरहाट में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड एवं स्वयं सहायता समूहों को मिला कर कुल 100 करोड़ रुपये के ऋण वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है. बैठक में अधूरी रिपोर्ट लाने एवं पूरी तैयारी नहीं रखने पर उपायुक्त ने अग्रणी बैंक शाखा प्रबंधक से स्पष्टीकरण पूछा है. उन्हें नौ मार्च को पूरी तैयारी एवं रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है.
इसके अलावा बैठक में अनुपस्थित रहने पर वनांचल ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है. उपायुक्त ने डीबीटी मामलों से संबंधित मामलों का तेजी से निपटारा करने का निर्देश दिया. इसके बाद दूसरी बैठक करते हुए उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को तय समय सीमा के अंदर अधूरी योजनाओं को पूर्ण करने को कहा़ उन्होंने सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में योजनाओं का निरीक्षण करने काे कहा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. दोषी बख्शे नहीं जायेंगे. जिला कल्याण पदाधिकारी को सरयू में 100 तथा नेतरहाट में आयोजित कार्यक्रम में गारू एवं महुआडांड़ प्रखंड के 200 लोगों को वनपट्टा का लाभ देने का निर्देश दिया. समाज कल्याण विभाग को विवेकानंद योजना, लक्ष्मी लाडली योजना एवं कन्यादान योजना का लाभ गरीब परिवारों को देने का आदेश दिया.
जिला कृषि पदाधिकारी को कृषि यांत्रिक उपकरण वितरण करने का लक्ष्य देते हुए प्रदर्शनी लगाने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी अनिल कुमार सिंह, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक संजय कुमार भगत, अनुमंडल पदाधिकारी वरुण रंजन, डीपीओ निर्मल कुमार झा, जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश कुमार चौबे, जिला पंचायती राज पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा, जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुड्डू व समाज कल्याण पदाधिकारी सविता टोपनो समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.