Advertisement
नोटबंदी से जमाखोरी का स्वरूप बदल गया: शाहदेव
लातेहार : लातेहार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लाल मनोज नाथ शाहदेव ने कहाकि नरेंद्र मोदी ने कहा था कि नोटबंदी से जमाखोरी एवं कालाधन पर प्रहार होगा. लेकिन आज तो जमाखोरी का स्वरूप बदल गया है. दो हजार रुपये के नोटों से जमाखोरी हो रही है. प्रधानमंत्री का नोटबंदी का यह फैसला देशहित में […]
लातेहार : लातेहार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लाल मनोज नाथ शाहदेव ने कहाकि नरेंद्र मोदी ने कहा था कि नोटबंदी से जमाखोरी एवं कालाधन पर प्रहार होगा. लेकिन आज तो जमाखोरी का स्वरूप बदल गया है.
दो हजार रुपये के नोटों से जमाखोरी हो रही है. प्रधानमंत्री का नोटबंदी का यह फैसला देशहित में साबित नहीं हुआ है. इससे आम लोग प्रभावित हुए हैं. बैंकों एवं एटीएम की कतार में कई लोगों की जानें गयी हैं. सरकार उनके आश्रितों को कोई मुआवजा तक नहीं दे पा रही है. श्री शाहदेव जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे.
श्री शाहदेव ने कहा कि नोटबंदी के दौरान देश के गरीब, दिहाड़ी मजदूर, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. प्रधानमंत्री ने नोटबंदी करके अपने चंद पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने और उन्हें राहत देने के लिए देश की जनता को परेशान किया है.
उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार हर मोरचे पर फेल रही है. प्रेस वार्ता में उपाध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय, पंकज तिवारी, महासचिव छोटे लाल प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष शंभु ठाकुर व जिला सचिव सुखलाल उरांव आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement