Advertisement
जनता दरबार में डीसी ने सुनी समस्याएं
लातेहार : शुक्रवारीय जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने लोगों की समस्याएं सुनी और इसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. बालूमाथ की अनिसा खातून ने भूमि विवाद सुलझाने का आवेदन देते हुए राजस्व कर्मचारी पर कार्य करने में आनाकानी करने का आरोप लगाया. छिपादोहर पंचायत के चुंगरू निवासी झमन […]
लातेहार : शुक्रवारीय जनता दरबार में उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने लोगों की समस्याएं सुनी और इसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. बालूमाथ की अनिसा खातून ने भूमि विवाद सुलझाने का आवेदन देते हुए राजस्व कर्मचारी पर कार्य करने में आनाकानी करने का आरोप लगाया.
छिपादोहर पंचायत के चुंगरू निवासी झमन परहिया ने सिंचाई के लिए कूप दिलाने की मांग की. सदर प्रखंड के डुरूआ निवासी अनंत गुप्ता ने छोटा होटल खोलने के लिए एनएच के किनारे खाली भूमि की मांग की. राजहार निवासी बिगन कुमार ने ऋण माफ कराने की मांग की.
लातेहार निवासी कंचन कुमारी, शिखा कुमारी व अनिता कुमारी ने महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत लैंड रिकॉर्ड से संबंधित डाटा इंट्री में बकाये मानदेय का भुगतान करने, कुरा निवासी संदीप कुमार ने परीक्षा शुल्क माफ कराने, जालिम गांव के ग्रामीणों ने बंद पड़े सिंचाई लिफ्ट चालू कराने, धोबीटोला निवासी सुचिता देवी ने पुत्र के इलाज के लिए सहायता राशि दिलाने संबंधी अपने आवेदन दिये. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश चौबे, जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुड्डू, पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार एवं जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी शिवनंदन बड़ाईक मौजूद थे.
लातेहार. उपायुक्त प्रमोद कुमार गुप्ता ने साल के दूसरे अंतिम दिन अपने मातहत अधिकारियों एवं कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की है. मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में मिली शिकायत पर जिला प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाया है. जानकारी के मुताबिक आंगनबाड़ी केंद्र से बैगा बगीचा तक निर्मित पीसीसी पथ में लंबाई कम होने तथा बगैर काम हुए राशि निकासी के मामले को सही पाते हुए उपायुक्त ने रोजगार सेवक सुशील कुजूर को बरखास्त कर दिया.
वहीं पंचायक सेवक विरेंद्र सिंह एवं कनीय अभियंता राजेंद्र सिंह के निलंबन के लिए प्रपत्र ‘क’ गठित करते हुए सरकार को भेजा है. श्री गुप्ता ने उक्त मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी महुआडांड़ मोहम्मद अनीस समेत सभी संबंधित दोषियों से गबन की राशि वसूली करने का भी आदेश पारित किया है. उक्त योजना के दो बिचौलियों को भी चिह्नित कर उनसे भी राशि वसूलने का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement