27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा अपनी क्षमता को पहचानें: पांडेय

लातेहार : युवाओं को अपनी क्षमता पहचानने एवं उसके आकलन की दरकार है. युवा देश को एक नयी दिशा दे सकते हैं. उक्त बातें ‘जीएआइएल स्पीड स्टार सीजन -2’ की तैयारी के लिए गठित जिला स्तरीय केमेटी के प्रभारी उज्जवल पांडेय ने लातेहार के अंबाकोठी में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कही. मौके पर गुमला […]

लातेहार : युवाओं को अपनी क्षमता पहचानने एवं उसके आकलन की दरकार है. युवा देश को एक नयी दिशा दे सकते हैं. उक्त बातें ‘जीएआइएल स्पीड स्टार सीजन -2’ की तैयारी के लिए गठित जिला स्तरीय केमेटी के प्रभारी उज्जवल पांडेय ने लातेहार के अंबाकोठी में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कही.
मौके पर गुमला जिले के आयोजन प्रभारी अरविंद राणा मुख्य रूप से उपस्थित थे. श्री पांडेय ने बताया कि पंचायत स्तर के धावकों की क्षमता आकलन एवं उनकी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए 17 दिसंबर को जिला स्तरीय ट्रायल गुमला जिला में आयोजित किया जायेगा. इस ट्रायल में लातेहार, लोहरदगा, सिमडेगा व गुमला जिला के प्रतिभागी भाग लेंगे. श्री राणा ने बताया कि भारत सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा नेशनल युवा कोऑपरेटिव सोसाइटी के तत्वावधान में इसका आयोजन किया जा रहा है.
100, 200 एवं 400 मीटर दौड़ के इस ट्रायल में 11 से 17 आयु वर्ग के बालक व बालिका प्रतिभागी भाग ले सकते हैं. श्री राणा ने बताया कि ‘जीएआइएल स्पीड स्टार सीजन -2’ के नाम से देश के 450 जिलों में ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है. श्री पांडेय ने बताया कि लातेहार में 15 दिसंबर को जिला स्टेडियम में एक ट्रायल का आयोजन किया जायेगा. इस ट्रायल के बाद प्रतिभागियों को गुमला भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें