27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेजकर्मियों की मांगें जायज

लातेहार : मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि बनवारी साहू महाविद्यालय कर्मियों की मांग जायज है, इसे सरकार को पूरा करना चाहिए. स्थायी सबद्धता महाविद्यालय संघ के आह्वान पर गत दिसंबर माह से महाविद्यालय परिसर में हड़ताल में बैठे कालेज कर्मियों की गुरुवार को हौसलाअफजाई करते हुए श्री सिंह ने कहा कि कॉलेजकर्मी पूरी […]

लातेहार : मनिका विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कहा कि बनवारी साहू महाविद्यालय कर्मियों की मांग जायज है, इसे सरकार को पूरा करना चाहिए. स्थायी सबद्धता महाविद्यालय संघ के आह्वान पर गत दिसंबर माह से महाविद्यालय परिसर में हड़ताल में बैठे कालेज कर्मियों की गुरुवार को हौसलाअफजाई करते हुए श्री सिंह ने कहा कि कॉलेजकर्मी पूरी ईमानदारी एवं नि:स्वार्थ भाव से क्षेत्र के छात्रों को उच्च शिक्षा दे रहे हैं.

सभी अर्हता के रहने के बावजूद इस महाविद्यालय को सरकारी नहीं किया जा रहा है. मौके पर भाजपा जिला महामंत्री राकेश कुमार दुबे ने कहा कि कॉलेज सरकारी नहीं होने से सिर्फ कॉलेजकर्मी ही नहीं, वरन क्षेत्र के गरीब एवं आदिवासी छात्र व छात्राओं का भविष्य भी अधर में है.

मौके पर प्रो सुरेश प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार स्थायी सबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. प्रो प्रदीप तिवारी ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण हमें हड़ताल करना पड़ रहा है. धरना में प्रो युगेश्वर महतो, विनोद कुमार, केएन लाल राणा, रामलखन प्रसाद, सीमा कुमारी, विनोद कुमार व नरेश पांडेय आदि शामिल थे.

बरवाडीह : प्रखंड के राजा मेदिनी राय इंटर कॉलेज के सभी शिक्षक व कर्मचारी झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त मोरचा के आह्वान पर 12 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इंटर कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण महाविद्यालय में ताला लटका हुआ है. हड़ताल के दूसरे दिन महाविद्यालय परिसर के चबूतरा में कॉलेज कर्मियों ने धरना दिया.

धरना को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो संत कुमार मेहता ने कहा कि सरकार कॉलेज का ग्रेडिंग कर अधिग्रहण एवं घाटानुदान पर यथाशीघ्र निर्णय ले. कॉलेज कर्मियों के धरना को प्रो. सूर्यदेव सिंह, वीरेंद्र कुमार यादव, महाविद्यालय प्रवक्ता प्रो रामकृत महतो ने संबोधित किया. मौके पर प्रो जीतेंद्र कुमार पांडेय, अरुण कुमार, कुंज बिहारी प्रसाद वर्मा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें