Advertisement
अनियमितता बरतने पर कार्रवाई
लातेहार : उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने मनरेगा की समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य करने को कहा. उन्होंने बीडीअो को गत दिनों ग्रामसभा में पारित डोभा एवं कूप निर्माण कार्य धरातल पर उतारने काे कहा. उन्होंने कहा कि मनरेगा में किसी प्रकार की अनियमितता बरदास्त नहीं की जायेगी. उन्होंने प्रावधानों […]
लातेहार : उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह ने मनरेगा की समीक्षा करते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य करने को कहा. उन्होंने बीडीअो को गत दिनों ग्रामसभा में पारित डोभा एवं कूप निर्माण कार्य धरातल पर उतारने काे कहा. उन्होंने कहा कि मनरेगा में किसी प्रकार की अनियमितता बरदास्त नहीं की जायेगी. उन्होंने प्रावधानों के अनुसार काम एवं उसकी मॉनिटरिंग करने की बात जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से कही.
उप विकास आयुक्त श्री सिंह ने सभी जॉब कार्डधारियों का बैंक खाता खुलवाने एवं उसे आधार कार्ड से जोड़ने का निर्देश दिया. बालूमाथ व गारू प्रखंड में सभी जाब कार्डधारियों का बैंक खाता नहीं खुलने पर नाराजगी जाहिर की और इस कार्य को शीघ्र पूरा करने काे कहा.
श्री सिंह ने खुले में शौच मुक्त प्रखंड बनाने की दिशा में अग्रसर हेरहंज प्रखंड में शेष 1647 शौचालयों का निर्माण कार्य अगले दो से तीन दिनों में पूरा करने की बात कही. कहा कि इन शौचालयों का निर्माण नहीं होने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. इंदिरा आवास योजना की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त श्री सिंह ने लक्ष्य के अनुरूप 2945 इंदिरा आवासों का निर्माण कार्य 30 नवंबर तक पूरा करने को कहा.
उन्होंने कहा कि निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वाले संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में डीआरडीए निदेशक संजय कुमार भगत, लातेहार प्रखंड विकास पदाधिकारी उत्तम प्रसाद सहित अन्य प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी व मनरेगा के अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement