हड़ताल के दूसरे दिन बैंक कर्मियों ने
लातेहार : यूनाइटेड फोरम ऑफ यूनियन के आह्वान पर आहूत दो दिनी हड़ताल के दूसरे दिन भी जिला मुख्यालय समेत सभी प्रखंडों के बैंक कर्मी हड़ताल पर रहे. प्रदर्शन किया. सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति की आलोचना की.
मुख्य पथ पर अवस्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा में मुख्य प्रबंधक डॉ बीके पाठक एवं क्षेत्रीय सचिव गोविंद प्रसाद के नेतृत्व में बैंक कर्मियों ने धरना दिया. श्री प्रसाद ने कहा कि दो दिवसीय हड़ताल के बाद भी सरकार के रवैये में कोई बदलाव नहीं आता है, तो अनिश्चितकालीनहड़ताल किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एक नवंबर 2012 से वेतन बढ़ोतरी की मांग लंबित है. सरकार मांगों के प्रति उदासीन है. मौके पर नकुल प्रसाद, विपिन प्रसाद केसरी, संध्या कुमारी, विजेता कुमारी, आशातीत एक्का, शिवनाथ राम व विजय राम मौजूद थे.
बैंकों में ताला, ग्राहकों की भीड़: हड़ताल के कारण दूसरे दिन भी सभी बैंकों में ताला लटका रहा. वहीं बाहर ग्राहकों की भीड़ देखी गयी. हड़ताल के कारण ग्राहक परेशान दिखे.