27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे व्यवसायी

चंदवा : शुक्रवार की शाम एनएच 75 स्थित मुगलदाहा पुल के समीप सड़क दुर्घटना में स्थानीय व्यवसायी प्रमोद मित्तल बुरी तरह घायल हो गये. उनका एक पैर टूट गया है. शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आयी है. दुर्घटना में एक बच्ची समेत अन्य तीन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार श्री मित्तल […]

चंदवा : शुक्रवार की शाम एनएच 75 स्थित मुगलदाहा पुल के समीप सड़क दुर्घटना में स्थानीय व्यवसायी प्रमोद मित्तल बुरी तरह घायल हो गये. उनका एक पैर टूट गया है. शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट आयी है. दुर्घटना में एक बच्ची समेत अन्य तीन लोग घायल हो गये.

जानकारी के अनुसार श्री मित्तल अपने वाहन (जेएच02एएम-7169) पर सवार हो रांची से चंदवा आ रहे थे. इसी क्रम में उक्त स्थान पर तरहंसी पांकी से रांची जा रहे वाहन महेंद्रा टीयूभी (जेएच0सीए-0158) से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद टीयूभी वाहन सड़क के नीचे उतर गया. इस पर सवार अमानुल्लाह खां, फैजी खां, सोनम कुमारी, सजीत भाई को भी चोट आयी है. खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी थी. पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी लाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें