बरवाडीह : प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय परिसर में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की प्रखंडस्तरीय बैठक प्रखंड अध्यक्ष सुरेश राम की अध्यक्षा में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से कई निर्णय लिये गये. कहा गया कि रजिया नूर के प्रधानाध्यापक रहते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कमलेश सिंह को निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी बना दिया गया है जो न्याय संगत नहीं है.
अत:संगठन के माध्यम से रजिया नूर को निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी बनाने की मांग लातेहार उपायुक्त से की गयी. गुरु गोष्ठी के बाद शिक्षक संघ की मासिक बैठक आयोजित की जायेगी. बैठक में नंददेव राम, राम नाथ राम, कामेश्वर पासवान, आलोक कुमार सिंह, बेनेदिक एक्का, अभिषेक कुमार, ब्रजेश कुमार, अनिल कुमार यादव, नंद किशोर राम, सेलिना खलखो, विमला करकेट्टा, नाजमा बानो, सिरिल तिग्गा समेत प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य व अभियान विद्यालय के शिक्षक शामिल थे.