Advertisement
पुलिस घर से उठा ले गयी सारा समान : बबीता
मनिका : प्रखंड की जान्हो पंचायत की मुखिया बबीता देवी के घर की कुर्की की गयी. बबीता ने पत्रकारों को बताया कि वर्ष 2004 में वह माओवादी संगठन में थी. कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के बाद वह दो वर्ष जेल में रहने के बाद निकली और जान्हो निवासी बीरबल उरांव से विवाह किया. साथ ही […]
मनिका : प्रखंड की जान्हो पंचायत की मुखिया बबीता देवी के घर की कुर्की की गयी. बबीता ने पत्रकारों को बताया कि वर्ष 2004 में वह माओवादी संगठन में थी. कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के बाद वह दो वर्ष जेल में रहने के बाद निकली और जान्हो निवासी बीरबल उरांव से विवाह किया.
साथ ही पंचायत चुनाव लड़ कर वह मुखिया बनी. उसने बताया कि बगैर कोई सूचना के डीएसपी व थानेदार उसके घर का सारा समान उठा ले गये. उसके घर से ट्रैक्टर, दो लैपटॉप, एक टीवीएस की मोपेड, तीन पलंग, दो बड़ा बक्सा समेत कपड़े पुलिस उठा ले गयी. घर का दरवाजा भी पुलिस उखाड़ ले गयी. उसने बताया कि जब कोई वारंट था तो पुलिस ने पहले क्यों नहीं बताया. विवाद के कारण वह अपने पति से अलग रहती हैं.
मुखिया के पति का है कुर्की वारंट : थाना प्रभारी : थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान ने कहा कि मुखिया बबीता देवी के पति बीरबल उरांव उर्फ सुशील जी जेजेएमपी संगठन में है. मनिका निवासी जयंत के अपहरण के मामले में उस पर कोर्ट से कुर्की वारंट जारी है. उसी के आधार पर घर की कुर्की की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement