19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस पर बरतें सतर्कता

अपराध समीक्षा बैठक में एसपी ने कहा, सूचना तंत्र मजबूत करें थाना प्रभारी लातेहार : पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने जिले के विभिन्न थानों में लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया. समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय वेश्म में आयोजित समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री […]

अपराध समीक्षा बैठक में एसपी ने कहा, सूचना तंत्र मजबूत करें थाना प्रभारी
लातेहार : पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने जिले के विभिन्न थानों में लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया. समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय वेश्म में आयोजित समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री बिरथरे ने जिले के गारू, महुआडांड़, बारेसांढ़ व बरवाडीह थाना को सूचना तंत्र मजबूत करने का निर्देश दिया.
श्री बिरथरे ने कहा कि शीर्ष माओवादी नेता सुधाकरण के सक्रिय होने के बाद माओवादियों की गतिविधियां तेज हो गयी हैं. माओवादी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर काला झंडा या फिर घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं. इसके रोकथाम के लिए माओवादियों के संभावित ठिकानों पर सघन छापमारी अभियान चलायें. लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए श्री बिरथरे ने अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकड़ तेज करने का निर्देश दिया.
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक मनीष भारती, एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक एम अहमद, पुलिस निरीक्षक कपिलदेव सिंह, चंदवा थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक कमलेश्वर पांडेय, लातेहार थानेदार आलोक कुमार, बालूमाथ प्रभारी नंदकिशोर प्रसाद, बरवाडीह थाना प्रभारी रतन कुमार समेत कई थाना प्रभारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें