लातेहार : उप विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित कर स्वतंत्रता दिवस की तैयारी की समीक्षा की गयी. श्री सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित सभी कार्यक्रमों के संयोजकों से कार्यक्रम को बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया और कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील जिलावासियों से की. खेलकूद प्रतियोगिताओं की समीक्षा करते हुए श्री सिंह ने खेल मैदान में आवश्यक उपस्कर एवं परिधान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए श्री सिंह ने पूर्वाभ्यास में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालय एवं अन्य संस्थाओं को चयनित करने का निर्देश दिया.
उन्होंने सामाजिक एवं राष्ट्र प्रेम पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास 12 और 13 अगस्त को कन्या मध्य विद्यालय के सभागार में आयोजित किया जायेगा. बैठक में एसबीआइ के मुख्य शाखा प्रबंधक आनंद कुमार, जिला खनन पदाधिकारी, जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव विशाल भास्कर, स्वर संगम म्यूजिकल्स के सचिव आशीष टैगोर एवं लातेहार जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव चंद्रप्रकाश सिंह व कलंदर आजाद समेत कई लोग उपस्थित थे.