Advertisement
न तालाब ही रहा, न पार्क
लातेहार : अधिसूचित क्षेत्र समिति के थाना चौक में 80 के दशक तक जहां एक तालाब हुआ करता था, वहां आज एक बदहाल पार्क है. उस समय तालाब में सालों भर पानी रहता था. यही कारण था कि थाना चौक समेत आसपास के क्षेत्रों में जल स्तर काफी अच्छा था. बाद में बच्चों के शारीरिक […]
लातेहार : अधिसूचित क्षेत्र समिति के थाना चौक में 80 के दशक तक जहां एक तालाब हुआ करता था, वहां आज एक बदहाल पार्क है. उस समय तालाब में सालों भर पानी रहता था. यही कारण था कि थाना चौक समेत आसपास के क्षेत्रों में जल स्तर काफी अच्छा था.
बाद में बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के उद्देश्य से तालाब को भर कर चिल्ड्रेंस पार्क की आधारशिला रखी गयी.
तकरीबन एक साल इस पार्क के निर्माण में लगा. यहां कई तरह के झूले एवं फूल-पौधे लगाये गये. वर्ष 2000 में कारगिल युद्ध के बाद तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार के प्रयास से यहां कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिक की आदमकद प्रतिमा स्थापना की गयी और पार्क का नाम कारगिल पार्क किया गया. फिर से एक बार पार्क का जीर्णोद्धार किया गया, लेकिन फिर धीरे-धीरे पार्क वीरान हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement