Advertisement
आठ करोड़, 30 लाख की परिसंपत्ति बंटी
उदघाटन. श्रम कल्याण केंद्र सभागार में लगा एक दिवसीय गरीब कल्याण मेला कृषि मंत्री ने कहा : जब से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है, तब से राज्य विकास की नयी ऊंचाइयों को छू रहा है झुमरीतिलैया : श्रम कल्याण केंद्र के सभागार में गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा एक दिवसीय गरीब कल्याण मेला […]
उदघाटन. श्रम कल्याण केंद्र सभागार में लगा एक दिवसीय गरीब कल्याण मेला
कृषि मंत्री ने कहा : जब से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है, तब से राज्य
विकास की नयी ऊंचाइयों को छू रहा है
झुमरीतिलैया : श्रम कल्याण केंद्र के सभागार में गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा एक दिवसीय गरीब कल्याण मेला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री सह कृषि मंत्री रणधीर सिंह शामिल हुए. मेले का उदघाटन मंत्री ने किया. मेले में विभिन्न बैंकों द्वारा लाभुकों के बीच कुल आठ करोड़, 30 लाख की परिसंपत्ति वितरित की गयी.
मुख्य अतिथि ने समाज कल्याण विभाग की योजना के तहत चयनित पोषण सखी सतगावां की शबनम कुमारी व सोनी कुमारी और मरकच्चो की विनिता कुमारी व पूनम कुमारी को प्रमाण पत्र भी सौंपा. इससे पूर्व कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि जब से राज्य में रघुवर दास की सरकार बनी है, तब से राज्य विकास की नयी ऊंचाइयों को छू रही है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीब किसानों को कैंप के माध्यम से विभिन्न योजना का लाभ देने का काम किया है. कोडरमा झारखंड का पहला जिला है, जहां आज गरीब मेला लगाकर चयनित योग्य लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया. उन्होंने कहा कि सरकार ने मेधावी छात्र छात्राओं का उत्साह बढ़ाने का भी काम किया है. कौशल विकास के माध्यम से बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना द्वारा लाभ दिया जा रहा है. आज देश आगे बढ़ रहा है, तो यह भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व का फल है.
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार दीर्घकालीन योजना बनाकर किसानों को सीधा लाभ दे रही है. विद्युत समस्या पर उन्होंने कहा कि जिस गांव में मुहल्ले में 60 से 100 केवी के ट्रांसफारमर लगा है, उसे जल्द हटा कर उसकी जगह पर 200 से 300 केवीए का ट्रांसफारमर लगाया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसानों को क्षतिपूर्ति योजना के तहत राज्य भर में 200 करोड़ रुपये की मदद देने की योजना है. आनेवाले समय में बीपीएल महिला परिवारों को दो-दो गाय देने की विचार है. इसके लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है.
इधर, उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा ने कहा कि जिले के विकास के लिए प्रशासन पूरी तरह तत्पर है. प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का काम किया जा रहा है. कार्यक्रम का संचालन कोडरमा बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता व धन्यवाद ज्ञापन एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने किया. मौके पर पुलिस अधीक्षक जी क्रांति कुमार, उप विकास आयुक्त सूर्य प्रकाश, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, श्रम अधीक्षक राम वचन पासवान, एलडीएम सुधीर शर्मा, कार्यपालक दंडाधिकारी कमलेंद्र सिन्हा, भाजपा नेता डाॅ रामसागर सिंह, रामचंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
मेले में लगे थे कई स्टॉल
गरीब कल्याण मेला में विभिन्न विभागों, बैंक द्वारा स्टॉल लगाये गये थे. मंत्री ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया. मेले में बैंको के माध्यम से केसीसी, मुद्रा योजना, रुपये कार्ड, किसान वाहन, अटल पेंशन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, गृह ऋण, शिक्षा ऋण, वाहन ऋण आदि उपलब्ध कराया गया. परिसंपत्ति का वितरण करनेवाले बैंको में बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, आइडीबीआइ बैंक, ओरियेंटल बैंक, इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक शामिल हैं.
मंत्री ने जयनगर के 37 किसानों को कृषि इनपुट सब्सिडी के तहत चेक वितरण किया. इसके अलावा शौचालय निर्माण में विशेष ध्यान देने व लोगों को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने चंदवारा के मुखिया अफसाना खातून को स्वच्छ भारत मिशन के तहत सम्मानित किया. 12वीं कक्षा में अव्वल स्थान पानेवाली काजल भारती को 40 हजार व निशा कुमारी को 50 हजार रुपये का चेक दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement