27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल के लिए तरस रहे डेढ़ हजार लोग

परेशानी. मनिका में तीन माह से पेयजल की आपूर्ति ठप, पानी के लिए मचा है हाहाकार मनिका : प्रखंड मुख्यालय स्थित जलमीनार से विगत तीन माह से जलापूर्ति ठप है. इससे लगभग 250 घरों के डेढ़ हजार लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. दर्जनों घरों के लोग 40-40 रुपये देकर पीने का […]

परेशानी. मनिका में तीन माह से पेयजल की आपूर्ति ठप, पानी के लिए मचा है हाहाकार
मनिका : प्रखंड मुख्यालय स्थित जलमीनार से विगत तीन माह से जलापूर्ति ठप है. इससे लगभग 250 घरों के डेढ़ हजार लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. दर्जनों घरों के लोग 40-40 रुपये देकर पीने का पानी खरीदने को मजबूर हैं. जलापूर्ति बंद होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका से लेकर सिंजो मटलौंग मोड़ तक के लोग परेशान हैं. लोगों का आरोप है कि विभाग व स्थानीय कमेटी की लापरवाही के कारण पेयजल आपूर्ति बंद है. वहीं, विभाग और पेयजल एवं स्वच्छता समिति एक-दूसरे को जिम्मेदार बता कर पल्ला झाड़ रहे हैं.
गृहिणी बबली देवी ने बताया कि पहली बार गरमी में एेसी हालत हुई है. पानी के लिए पूरा परिवार परेशान रहता है. पीने का पानी खरीदना पड़ रहा है. दूसरे काम के लिए पानी चापानल या कुएं से लाना पड़ता है.
गृहिणी संगीता देवी ने कहा कि गरमी में पेयजल की भारी किल्लत हो रही है. होली के पहले से सप्लाई बंद है, लेकिन विभाग कुछ नहीं कर रहा है. दूसरे के घर में लगे चापानल से पानी लाकर काम चलाते हैं.
व्यवसायी अनंजय प्रसाद ने कहा कि जब से जलमीनार से पेयजल आपूर्ति शुरू की गयी थी, तब से ऐसे पहले कभी नहीं हुआ था. इस साल को लगातार तीन महीने से पानी की सप्लाई बंद है. इससे काफी परेशानी हो रही है.
होटल संचालक कृष्णा गुप्ता ने बताया कि विभाग का कोई भी अधिकारी जलमीनार की सुधी नहीं ले रहा है. गरमी में लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.
घनश्याम प्रसाद ने कहा कि विभाग के लोग नदी में पानी नहीं होने का बहाना बनाकर बेवकूफ बना रहे हैं. अगर पानी की कमी है तो दो-तीन दिनों के अंतराल पर पानी मिलना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें