लातेहार : राष्ट्रीय उच्च पथ-75 पर करमाही गांव के पास मेदिनीनगर की ओर से आ रहा ट्रक (जेएच-022-7289) दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जानकारी के अनुसार ट्रक मेदिनीनगर से धान लोड कर रांची जा रहा था.
करमाही के पास एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में असंतुलित होकर सड़क के किनारे पलट गया. दुर्घटना में चालक एकराम को हल्की चोटें आयी है.