Advertisement
अनुपस्थित रहे कई विभागों के प्रतिनिधि पंसस की बैठक
बरवाडीह : प्रखंड के विकास एवं कौशल भवन में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी की अध्यक्षता में हुई. पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में दूसरी बार स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, लघु सिंचाई विभाग समेत अन्य विभाग के प्रतिनिधि अनुपस्थित थे. बीसीओ अनुज शरण ने सदस्यों को जानकारी दी की पूर्व की […]
बरवाडीह : प्रखंड के विकास एवं कौशल भवन में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी की अध्यक्षता में हुई. पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में दूसरी बार स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, लघु सिंचाई विभाग समेत अन्य विभाग के प्रतिनिधि अनुपस्थित थे. बीसीओ अनुज शरण ने सदस्यों को जानकारी दी की पूर्व की बैठक में भी अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सा प्रभारी संजय कुमार से स्पष्टीकरण की मांग की गयी थी, लेकिन अब तक स्वास्थ्य विभाग से स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं हुआ है.
सभी पंचायतों में गेहूं के वितरण की मांग
बैठक में सदस्यों ने आपूर्ति विभाग के एमओ केएन झा से जन वितरण प्रणाली की पूरी जानकारी प्राप्त करते हुए निर्धारित समय पर राशन वितरण करने की मांग की. सदस्यों की मांग थी की प्रखंड के सभी पंचायतों में गेहूं का वितरण किया जाये, वर्तमान में तीन चार पंचायतों में ही गेहूं का वितरण किया जाता है.
बैठक में कल्याण पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमलेश सिंह ने विभाग संबंधी जानकारी दी. बैठक का संचालन बीडीओ संजय कुमार ने किया. बैठक में उप प्रमुख पंकज गुप्ता, डॉ रामाशंकर प्रसाद, जीपीएस नंद किशोर राम, जेएसएस अजय पांडेय, कृषि पदाधिकारी चंदन कुमार, विधायक प्रतिनिधि ईश्वरी सिंह, पंसस मीना देवी, सुनीता पाल, जीबोध सिंह, मंसूर आलम, पूषण सिंह समेत सभी सदस्य उपस्थित थे.
चापानल मरम्मत में अनियमितता की शिकायत की
बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा खराब पड़े चापानल की मरम्मत में अनियमितता की शिकायत सदस्यों ने की. सदस्यों का कहना था की भीषण पेयजल समस्या के बावजूद भी अधिकांश खराब चापानल की मरम्मत नहीं की जा रही है. बैठक में उपस्थित पेयजल विभाग के कनीय अभियंता ने कहा चापानल मरम्मती का काम संविदा द्वारा संवेदक को दिया गया है. बीडीओ ने कहा की चापानल मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर करवाया जाये, ताकि भीषण गरमी से लोगों को पेयजल समस्या से निदान मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement